BMW Car Fire: मुंबई स्थित जोगेश्वरी ब्रिज पर BMW कार (BMW Car Fire) में अचानक आग लग गई। जिससे BMW कार कुछ मिनटों में जलकर ब्रिज पर चलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार सवार परिवार ने तुरंत सूझबूझ से काम लिया और समय रहते कार से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। घटनाक्रम का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये घटना मुंबई स्थित जोगेश्वरी ब्रिज पर घटी जब एक BMW Car अचानक आग की लपटों में घिर गई। इस कार में मेहसाणा से आया एक चार सदस्यीय परिवार सफर कर रहा था। बताया जा रहा है गनीमत रही कि परिवार ने तुरंत सूझबूझ से काम लिया और समय रहते कार से बाहर निकल गये।
शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। हालांकि, कार में शॉर्ट-सर्किट कैसे हुआ इसका कारण अभी पता नहीं चला है और आग के असल कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
कार में क्यों लगी आग?
जोगेश्वरी ब्रिज पर जिस BMW कार में आग लगी है, उसके पीछे का कारण अभी तक तो सामने नहीं आया है। हालांकि, कुछ ऐसी वजहे हो सकती है, जिसकी वजह से इसमें आग लगने की घटना हुई है।
कार में आग लगने की कई वजहें हो सकती हैं
- इंजन का ज्यादा गर्म हो जाना।
- वायरिंग में दिक्कत या फिर शॉर्ट सर्किट का होना।
- कार में ऑयल या गैस के लीक होने की वजह।
- कार की बैटरी का डैमेज हो जाना।
- कार में स्मोकिंह मैटेरियल जैसे लाइटर, सिगरेट का इस्तेमाल होना।
- कार के कैटेलिटिक कन्वर्टर का गलती से अलग हो जाना।
- कार में मार्केट से सस्ती CNG/LPG किट का लगवाना।