
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी बड़ी बैठक कर रही है. इस बैठक में यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, इंचार्ज और विधायक दल के नेता शामिल होंगे. यह बैठक कांग्रेस के वॉर रूम 15 GRG पर हो रही है.
कांग्रेस की बैठक में पांच राज्यों के बड़े नेता शामिल हुए हैं. इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ,पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मनप्रीत बादल जैसे नेता शामिल हैं. हरियाणा से बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा शामिल हुए हैं. इसके अलावा कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक का हिस्सा हैं.