नई दिल्ली – सिक्किम में सेना का एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हादसा पूर्वी सिक्किम के जालुक आर्मी कैंप से दलपचंद की ओर जाते समय हुआ। जानकारी के अनुसार सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी के तौर पर हुई है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बचाव कार्य जारी है। हादसा उस समय हुआ जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले के सिल्क रूट से ज़ुलुक जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। यह हादसा दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुआ। सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे। इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।