राजस्थानः रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे काट रहे आसाराम को इलाज के लिए राजस्थान हाई कोर्ट से एक बार फिर 17 दिन की पैरोल मिल गई है। आसाराम 10 नवंबर से 30 दिन की पैरोल पर जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में करवा रहा था। मंगलवार को उसकी पैरोल अवधि खत्म हो गई। आसाराम के अधिवक्ता ने राजस्थान हाई कोर्ट में महाराष्ट्र के पुणे स्थित अस्पताल में उपचार के लिए याचिका पेश की थी।
उसमें आसाराम को अपने उपचार के लिए पैरोल की मांग की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद आसाराम को पैरोल दी गई है। जिसमें 15 दिन उपचार के लिए और दो दिन ट्रैवलिंग के लिए दिए गए हैं। न्यायालय को ओर से पुलिस- प्रशासन को पूर्व में दी गई पैरोल की शर्तें लागू करने के लिए कहा गया है। एयर एंबुलेंस से आसाराम को महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल ले जाया जाएगा।