नई दिल्ली – बांग्लादेश में राजनीतिक संकट आने के बाद भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। इसी बीच मोतिहारी के रक्सौल में वर्षो से चल रहे पशु हड्डी तस्करी का खुलासा हुआ है। भारत नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिले के भेलाही थाना से लेकर कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र तक बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती हमेशा रहती है। इसके बावजूद यहां चोरी छुपे तस्करी हो रही है।
एसएसबी ने रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव होकर गुजरने वाली तिलावे नदी किनारे संचालित एक कबाड़ दुकान से पशु की हड्डी बरामद की है। जिसे नेपाल से तस्करी कर लाया गया है। कबाड़ दुकानदार की पहचान संजय चौरसिया के तौर पर हुई है। एसएसबी की कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदार घर से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रक्सौल स्थित एसएसबी 47 बटालियन के सिसवा कैम्प को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से भारी मात्रा में पशु की हड्डी तस्करी कर लाया जा रहा है, जिसको भारतीय क्षेत्र में भेजा जाना था।
सूचना के बाद एसएसबी सिसवा कैंप और हरैया थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो पिकअप पर लोड करते हुए पशु की हड्डी जब्त की गई। वहीं पिकअप और कबाड़ दुकान से करीब 70 बोरा से ज्यादा हड्डी जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार पिकअप ड्राइवर राजन कुमार को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है।