नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गत रात एक तेज रफ्तार कार ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बच्चे सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ितों की पहचान इरफान, वहीदुन निशा, अजीज अहमद, ताहिरा बानो और सबरीन के तौर पह हुई है। ये सभी एक ही परिवार से हैं। जानकारी के अनुसार कार चालक विवेक समेत 3 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार महमूदाबाद रोड पर लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और फिर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। टक्कर के कारण दूसरी कार पास के तालाब में जा गिरी।मिली जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी पीड़ित ऑटोरिक्शा में सवार थे और एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।