
नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आतिशी और उनका मंत्रिमंडल 21 सितंबर को शपथ लेंगे। आतिशी मार्लेना अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा जोरों पर है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते है। नए चेहरे के तौर पर मुकेश अहलावत मंत्री बनेंगे। मुकेश अहलावत दलित समाज से है।
Along with Atishi, five leaders will also take oath as ministers, a new face will be included in the cabinet.@Atishi @ArvindKejriwal @BhagwantMann
#Delhi #CheifMinister #AAP #punjab #kejriwalresigns #LawrenceBishnoi #HrithikRoshan #twitterX pic.twitter.com/MCDUT8G3wm
— Encounter India (@Encounter_India) September 19, 2024
सुल्तानपुर माजरा से AAP विधायक है। अहलावत पहली बार के विधायक है। निवर्तमान मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल है। निर्वतमान केजरीवाल कैबिनेट में कोई भी दलित मंत्री नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेंद्र पाल गौतम ने एक बयान को लेकर विवाद में आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।
निर्वतमान केजरीवाल कैबिनेट में कोई भी दलित मंत्री नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेंद्र पाल गौतम ने एक बयान को लेकर विवाद में आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर राज कुमार आनंद को मंत्री बनाया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। उसके बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार में दलित समुदाय से कोई मंत्री नहीं था। दलित चेहरे के तौर पर विशेष रवि और कुलदीप कुमार का भी नाम आया था, लेकिन रेस में अहलावत आगे निकल गए।