नई दिल्ली : गोरखपुर में अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। बेंगलुरु से दिल्ली वाया गोरखपुर जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर मिले थ्रेट मैसेज के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। फ्लाइट QP1881 दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर आनी थी और फिर यही फ्लाइट 3 बजे दिल्ली जाती।
जैसे ही यह अलर्ट मिला, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने वर्चुअल मीटिंग कर तुरंत एक्शन लिया। फ्लाइट की पूरी चेकिंग के बाद फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरी। हमेशा की तरह इस बार भी ट्वीटर पर बम की धमकी मिली थी।
फ्लाइट के लैंड करने से पहले पुलिस, इंडियन एयरफोर्स, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम के साथ-साथ सीनियर ऑफिसर्स भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया। फ्लाइट की चेकिंग कराई गई। लेकिन कुछ नहीं मिला।