मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वायुसेना के चॉपर के क्रैश होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हैलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार, जिले के औराई प्रखंड में बुधवार को एयरफोर्स का चॉपर पानी में गिर गया। हालांकि, हैलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद उसमें सवार चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर को बिहार के सीतामढी में बाढ़ रिलीफ ऑपरेशन के दौरान एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत 3 कर्मी सवार थे। हालांकि, सभी सुरक्षित हैं।
बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान Air Force का helicopter हुआ क्रैश, देखें वीडियो#MythBreakerNTR #Samantha #HinaKhan #HrithikRoshan pic.twitter.com/SzN10KhRS3
— Encounter India (@Encounter_India) October 2, 2024