
प्रयागराजः महाकुंभ में आए दिन घटना हो रही है। बीते दिन भगदड़ मचने से 30 की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल थे। वहीं एक दिन बाद महाकुंभ में आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल, सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में आज आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया।
टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुूंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस अफसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची। 15 टेंट में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया। जहां आग लगी थी, वहां एक्सेस रूट पर नहीं था। इसलिए, टीम को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। हालात अब अंडर कंट्रोल है। कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें कि महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को भी आग लगी थी। उस दौरान शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।