
शाजापुरः शहर में जनपद पंचायत कार्यालय के पास एबी रोड पर शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल(36) पुत्र रामचरण के तौर पर हुई है। वहीं सवार पांच युवक घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में महेश पुत्र शंकर लाल उम्र 25 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र मदन लाल, विराज पुत्र कनीराम और सचिन पुत्र चंदर लाल भी घायल हुए हैं। हादसे के शिकार सभी लोग राजगढ़ जिले के ग्राम मंडावर के निवासी हैं। वह शाजापुर में दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे। जबकि कार में सवार राजू पुत्र मदनलाल (26 साल) गंभीर घायल है।