नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरूष शामिल है। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों ने सड़क हादसे की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि कार में सवार कई लोग कासगंज, ऐटा और रामपुर जिले के रहने वाले थे। ट्रक किच्छा से भोपाल चावल लेकर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार हाईवे पर आवारा पशु से टकराई और जिसके बाद ट्रक से टकरा गई। मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैयपाल चौराहेके पास कटरा की ओर जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। मिली जानकारी के अनुसार टक्कर लगने के कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।