
जबलपुरः जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां, के घमापुर थाना क्षेत्र में 42 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब रामगोपाल होली खेलने के बाद घर के आंगन में पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे 8-10 लड़कों से मामूली कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को होली खेलने के चलते उनके घर के आंगन में होली का रंग और पानी जमा हो गया था जिसके चलते रामगोपाल कुशवाहा अपने आंगन को साफ करने के लिए झाड़ू से पानी निकालने लगा। इस दौरान पानी की कुछ बूंदें सड़क से गुजर रहे लड़कों पर पड़ गईं, जिससे वे गाली-गलौज करने लगे। रामगोपाल ने उनसे माफी मांगी और दोबारा अपने काम में लग गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उनमें से 3 युवक आए और चाकू से रामगोपाल पर हमला कर दिया। उन्होंने रामगोपाल के पेट और पैर पर कई वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे और क्रिश राजपूत के नाम सामने आए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।