नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में एसी फटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बम की तरह एसी फटने से घर में आग लग गई। भीषण आग ने दूसरे फ्लैट्स को भी चपेट में ले लिया है। हादसा सेक्टर-100 में बनी लोट्स बुलेवार्ड सोसाइटी सोसाइटी में हुआ। एसी फटने और भीषण आग लगने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रयास शुरू किए। वहीं सोसाइटी के लोग अपने फ्लैट से निकलकर ग्राउंड पर आ गए। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। आग 12वें फ्लोर पर लगी थी, जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया था, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पूरी सोसायटी को खाली करा लिया गया, क्योंकि पूरे टॉवर में धुंआ भर गया था, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती थी
दमकल कर्मियों ने बताया कि आग से माली नुकसान हुआ है, किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग एसी फटने से लगी और लोगों ने हिम्मत करके पानी फेंक-फेंक कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। बाकी लोग धमाके की आवाज सुनकर नीचे की तरफ भाग गए थे। पूरी सोसायटी के लोगों ने एक दूसरे की मदद करते हुए महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला।
बता दें कि बुधवार को भी एसी फटने से भीषण अग्निकांड हो चुका है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में 3 मंजिला इमारत में एसी फटने से आग लग गई थी। आग सेकेंड फ्लोर पर लगी थी और धमाका इतना भयानक था कि दूर तक आवाज सुनाई दी थी। पूरी इमारत में धुंआ भर गया था और लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।