नई दिल्लीः दिल्ली के बादली औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह जींस की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
आग ने पड़ोस वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो मिठाई की फैक्ट्री बताई जा रही है। आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है। गनीनत यह है कि इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। सूचना पर दमकलकर्मी और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। मामले में आगे की जांच जारी है।