कोतवाली: जिले के कोतवाली हाथरस जंक्षन क्षेत्र में आज दोपहर भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर और मैक्स की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में मैक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के दौरान लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोग सड़क पर तड़पते दिख रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतको के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया जा रहा है। वहीं हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया है।