नई दिल्ली – राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर के पास देर रात 2 बजे 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार सभी बाइक सवार आपस में परिचित थे और रात्रि जागरण से लौट रहे थे। एसएचओ गोविंद बिश्नोई ने बताया कि घटना देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के आसपास की है। 6 युवक जागरण से दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव बख्तावरपुर लौट रहे थे।
इस दौरान 25 की पुली के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरे और एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया और झाड़ियों में पड़ा मिला।