पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से हैलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 7 बजे के आसपास पुणे के बावधन ब्रूदक गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जिसमे अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि हैलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी था। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है।
इस इलाके में Helicopter Crash होने से 3 लोगों की मौत#encounternews #encounterindia #HelicopterCrash #2ndOctober pic.twitter.com/SORkmuGYkk
— Encounter India (@Encounter_India) October 2, 2024
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 7 बजे के आसपास बावधन इलाके के केके राव पहाड़ी इलाके में हुआ है। जहां हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरी थी। इस हादसे में 2 पायलट और 1 इंजीनियर समेत 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
वहीं इस हादसे की मुख्य वजह कोहरा बताया जा रहा है। हालांकि मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। इस जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी। बता दें, इससे पहले 24 अगस्त को भी पुणे के पौड इलाके में एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। तब यह हेलिकॉप्टर मुंबई के जुहू से हैदराबाद जा रहा था। इसमें पायलट के साथ अन्य 3 यात्री भी सवार थे।