रिकांगपिओ – किन्नौर – पूह के पास वीरवार सुबह एक पिकअप जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में जीप चालक सहित 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान छेवान्ग जांगमो (45) पत्नी पासंग निवासी पूह, इन्द्र मोनी (41) पत्नी गुलाब सिंह निवासी पूह व सरीता (45) पत्नी संतोष निवासी पूह के तौर पर हुई है। जबकि घायलों की पहचान जीप चालक दीपक, छोकित, सुरेन्द्रा व शान्ति देवी के रूप से की गई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह लगभग 7 बजे चालक दीपक निवासी नेपाल पिकअप में मनरेगा के कार्य की बजरी लोड करके गांधी ग्राऊंड पूह की ओर जा रहा था। गाड़ी में चालक के अलावा 6 महिलाएं भी सवार थीं। इस दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 50 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी। हादसे की सूचना पुलिस को दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पूह से टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच कर शवों को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि शवों काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।