नई दिल्ली – महाराष्ट्र के मलाड में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान गोपाल बनिका मोदी, सोहन जचिल रोथा, विनोद केशव के तौर पर हुई है। घायलों में जलील रहीम शेख, रूपसन भद्र ममिन और मोहम्मद सलामुद्दीन शेख शामिल हैं।
इन तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एक 23 मंजिला इमारत की 20वीं मंजिल के स्लैब का एक हिस्सा ढह गया। इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग इस कारण घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह घटना मलाड के गोविंद नगर इलाक में दोपहर करीब 12 बजे हुई।
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया बता दें कि मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल ले जाया गया। इसमें से दो लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया या है।