मैनपुरीः देश भर में जहां खुशियों का माहौल है, बड़े धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, मैनपुरी में तीन परिवारों में चीख पुकार मची हुई है। यूपी के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों साइकिल सवार राशन लेने जा रहे थे, मृतक का संबंध खांके ताल गांव से हैं। पुलिस मामले की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटा देर से पहुंची।
जिसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर जमकर हंगामा किया। घटना दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेसवे पर स्थित गांव खाकेताल के पास की है। शनिवार सुबह साइकिल सवार सिंहलाल सिंह शाक्य, खेम करन सिंह और विनोद कुमार सिंह अपनी-अपनी साइकिल से राशन लेने के लिए कोटे पर जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचलते हुए भाग निकला।
घटना की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में परिजनों से शिकायत लेकर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई।