जयपुरः दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान एडमिट युवक ने मरने से पहले पुलिस को ब्यान दिए जिसमें उसने पेट्रोल डालकर आग लगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश गुर्जर (26) भरतपुर का रहने वाला है। वह अभी बगरू के बेगस में रह रहा था। वीरवार की शाम वह अपने दोस्त हरिमोहन और मनोज के साथ पार्टी करने निकला था। रात करीब 7 बजे बोराज रोड पर रघु बिहार कॉलोनी में बैठे होने के दौरान सर्दी के कारण अलावा जला रखा था।
अलावा के चपेट में आने के चलते राजेश जल गया। आग की लपटों में झुलसते राजेश को देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर दोनों दोस्त वहां से भाग निकले। लोगों ने आग बुझाकर राजेश को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में इलाज दौरान परिजनों ने उसका वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया कि वह पार्टी करने अपने दोस्त हरिमोहन और मनोज के साथ गया था। इस दौरान पेट्रोल डालकर उसको आग लगाकर दोनों भाग गए। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी दोस्तों को रांउडअप कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।