मोहालीः पंजाब और हरियाणा में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 2 दिनों से दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है। वहीं पंजाब में बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण कई शहरों में पानी भर गया। अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हिमाचल में भी बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरी ओर हिमाचल में भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद पंजाब की नदियां भी उफान पर हैं। पठानकोट और ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण उझ, चक्की और जलालिया नदियों में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे उझ और रावी नदियों के संगम स्थल मकोड़ा पाटन में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है।
इस बीच, पठानकोट के 7 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। ऐसे में नदी में चलने वाली नाव को मकोरा बंदरगाह पर रोक दिया गया है। पठानकोट जिले के 7 गांवों तूर, चेबे, मामिया, लासियां आदि में बाढ़ आ गई और उक्त गांवों का संपर्क पठानकोट और गुरदासपुर जिलों से टूट गया। इसी तरह पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाली चक्की नदी पर बने तीन पुलों को बहने से बचाने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए चेक डैम का असर बांध के नीचे की जमीन पर पड़ना शुरू हो गया है।
वहीं बीते दिन गढ़शंकर के अर्ध-पहाड़ी गांव जेजों दोआबा की घाटी में बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में एक इनोवा कार बह गई, जिसमें एक ही परिवार के 9 सदस्यों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। इलाके के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद एक शख्स को बचा लिया। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की 280 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।
इनमें से करीब 150 सड़कें शनिवार को ही बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि ऊना में नदियों और नहरों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जबकि लाहौल और स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। प्रशासन ने लोगों से जाहलमान नहर को पार नहीं करने को कहा है क्योंकि इसमें पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।