मोहाली: सरकारी कर्मचारियों व स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए अक्टूबर का महिना छुट्टियों से भरा रहने वाला है। वहीं पंजाब में 2 अक्टूबर सरकारी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं 3 अक्टूबर को भी सरकारी छुट्टी रहेगी। क्योंकि 3 अक्तूबर को महाराज अग्रसेन जयंती है, जिस कारण सरकारी, प्राइवेट ऑफिस, बैंक, स्कूल, और कॉलेज सब बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार।
Highlights:
- 2 और 3 अक्टूबर सरकारी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
- इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद
- अक्टूबर माह में 15 दिनों की बैंक में रहेगी छुट्टी
- डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का भेजा प्रस्ताव
यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)। वहीं सरकारों ने भी दशहरा, दीपावली त्यौहार के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, अक्टूबर में बैंक से जुड़ी छुट्टियाँ भी है। अक्टूबर माह में 15 दिनों की बैंक छुट्टी रहेगी, जिसमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है।
दरअसल अक्टूबर महीनें में दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार पड़ रहे हैं। इन दिनों में बैंकों की भी छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मुताबिक़ अक्टूबर 2024 में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के त्योहारों पर निर्भर करेंगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 64 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अब राज्य सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी।