
मोहालीः इमिग्रेशन कंपनी रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। दरअसल, प्रशासन ने इमिग्रेशन कंपनी रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। फेज-1 में स्थित इमिग्रेशन कंपनी रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशंस के मालिक राकेश रिखी हैं। उनकी फर्म को कई बार नोटिस दिया गया, पर कोई स्पष्टीकरण न देने के कारण और लाइसेंस के लिए बनाए नियमों का उल्लंघन करने के कारण उनका लाइसेंस रद्द किया गया। यह लाइसेंस अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विराज श्याम करन तिड़के ने रद्द किया। लाइसेंस धारक ने मासिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की।
मोहाली प्रशासन के अनुसार, इससे पहले दो बार कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड किया गया था। यह कार्रवाई साल 2021 और 2022 में की गई थी। हालांकि इसके बाद लाइसेंस धारक के अनुरोध के आधार पर उसका लाइसेंस इस शर्त पर बहाल कर दिया गया कि भविष्य में उसकी फर्म के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी फर्म के खिलाफ इस कार्यालय में शिकायतें प्राप्त होती रहीं हैं।
इस फर्म के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए। इस फर्म को कंसल्टेंसी कार्य के लिए जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यालय रिकार्ड के अनुसार अधिनियम/नियमों के उल्लंघन और फर्म के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के कारण इस कार्यालय द्वारा आदेश संख्या 974/आईसी के तहत फर्म रुद्राक्ष का लाइसेंस पूर्व में ही निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद भी फर्म के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी फर्म के खिलाफ इस कार्यालय में शिकायतें प्राप्त होती रहीं।