BJP मीटिंग को लेकर जय इंदर कौर का आया बयान
चंडीगढ़ः पंजाब पंचायत चुनाव और मैंबरशीप को लेकर आज भाजपा की मीटिंग रखी गई है। इस मामले की जानकारी बीजेपी नेता जय इंदर कौर ने दी है। उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर बीजेपी गांवों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भले ही ये चुनाव बिना सिंबल के लड़े जा रहे हैं, लेकिन सभी को पता होगा कि कौन सा उम्मीदवार किस पार्टी से है। इस दौरान भाजपा नेता चुनावों को लेकर गांवों का दौरा करेंगे।
वहीं जय इंदर कौर ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता लोगों पर दवाब बना रहे है। वहीं पंचायती चुनाव को लेकर डेरा बाबा नानक के अधीन आते गांव में सरपंच चुनाव को लेकर गुरुद्वारा से 2 करोड़ रुपए की बोली लगी है। कहा जा रहा है कि इसमें व्यक्ति द्वारा भाजपा का सिरौपा डाला हुआ है। इस मामले को लेकर जय इंदर कौर ने कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं कैप्टन अमरिंदर के चुनाव लड़ने को लेकर जय इंदर कौर ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य में सुधार है। वहीं कैप्टन के चुनाव लड़ने को लेकर जय इंदर ने कहा कि अभी उन्हें समय लगेगा।
दूसरी ओर सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबरों को लेकर पंजाब बीजेपी प्रभारी विजय रूपाणी का बड़ा बयान सामने आया है। विजय रूपाणी ने कहा कि पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहाकि जाखड़ ने ना तो पार्टी से पद से इस्तीफा दिया है और ना ही उन्होंने किसी पद से इस्तीफा दिया है। विजय रूपाणी ने कहा कि पार्टी को भी सुनील जाखड़ द्वारा कोई इस्तीफा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ अपने निजी काम के चलते दिल्ली में मौजूद हैं। जाखड़ पंजाब में पार्टी प्रमुख हैं, वह आगामी बीजेपी बैठकों में जरूर शामिल होंगे।