चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पांच नगर निगम व 44 नगर परिषदों की 977 वार्डों पर ये चुनाव होना है, जिसमें से आप ने 784 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पटियाला और लुधियाना नगर निगम भी उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज शाम तक बाकी उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी।
टिकट के लिए पार्टी के पास कुल 5 हजार आवेदन आए थे, जिसमें से ये उम्मीदवार फाइनल किए गए हैं। हर सीट पर 10 से 15 आवेदन आए थे। आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि ये चुनाव आप को शहरों में पकड़ मजबूत करने का काम करेगा। जिस तरह से पंचायत और विधानसभा उप चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन रहा है, उसी तरह इसमें भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।