मोहाली। पंजाब के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश से सड़कें व गलियां पानी से लबालब भर गई हैं। वहीं, मोहाली में सुबह से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के फेस दो से लेकर चार पांच के बीच सड़कों पर दो फुट तक पानी भर गया।
जिससे लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि मोहाली की सड़कों का क्या हाल है, जिस पर गुजरते दोपहिया वाहन पानी में डूब जा रहे हैं।