
मोहालीः डेराबस्सी कस्बे में अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर गोली चलने का दो दिन पहले मामला सामने आया था। वहीं इस मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कौशल चौधरी गैंग के नाम पर फिरौती मांगने को लेकर हमलावारों ने गोली चलाई थी। इस दौरान आरोपी जाते हुए पत्र फेंक कर चले गए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी एक गोली चली है, मांग पूरी ना हुई तो 101 भी गोलियां चल सकती है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी लॉकल रहने वाले है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि Apollo Diagnostic Center में 2 युवक जाते है। इस दौरान एक युवक वहां पर पर्ची देकर बाहर आ जाते है और बाहर आकर हवाई फायरिंग कर देते है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पर्चा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। जिसके बाद तीनों युवकों को काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों नाबालिग है और तीनों से बाइक रिवाल्वर 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए। जांच में पता चला है कि आरोपियों का कौशल गैंग से संबंध पाया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मुख्य दोषी के खिलाफ पहले दिसबंर 2023 में थाना डेराबस्सी में 307 की एफआईआर दर्ज हुई थी और वह जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने कहा कि उसमें भी आरोपी ने फायरिंग की थी। वहीं पुलिस ने बताया कि वेपन की जांच में सामने आया है कि अज्ञात व्यक्ति आरोपियों के हथियार मुहैय्या करवाकर देकर गया है। उन्होंने कहा कि अभी जांच में सामने आया है कि आरोप कौशल गैंग के संपर्क में एक साल पहले आए थे। उन्होंने कहा कि अभी तक रेकी की कोई जांच सामने नहीं आई है।