डेरा बस्सीः किसान जत्थेबंदियां लक्खोवाल और उगराहां द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया है। इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहुत हंगामा भी हुआ। जिसके बाद चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर पड़ते दप्पर टोल प्लाजा को किसानों द्वारा फ्री करवा दिया गया। वहीं इस टोल के फ्री होने से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। जिसके बाद अब इस टोल प्लाजा से जाने पर उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
धरने के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि टोल कंपनी ने कई ऐसे पुराने कर्मचारियों को अपने काम से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त निकाले गए गर्मी वहां पर लंबे समय से कम कर रहे थे। किसानों ने कहा कि उनके स्थान पर बाहर से आए नए लोगों को काम करवाया जा रहा है जोकि यह सही नहीं है। यही कारण है कि वह सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं और अपनी मांग को लेकर किसानों तक पहुंच गए।
किसानों ने दोनों के बीच की मध्यस्थता को बनाने के लिए टोल कंपनी से बात की लेकिन कोई भी रास्ता नहीं निकाला। इसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। धरना पर बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे और उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी और पुराने कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक के वह धरने पर रहेंगे।