मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने अफीम सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्कार्पियों नंबर HR 60 AC 8266 में सवार चालक से 2 किलो अफीम बरामद की है। आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र हरभजन सिंह निवासी कोट इसे खां, मोगा के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बलजीत कौर टीम के साथ गांव दत्तेवाला की ओर आ रहे थे। इस दौरान जब उनकी टीम हेमकुंड सीनियर सैकेंडर स्कूल की ग्रउंड के पास पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे स्कार्पियों सवार युवक खड़ा था। जिसने उनकी टीम को देखकर गाड़ी से लिफाफा निकालकर फेंक दिया और गाड़ी भगाने लगा।
वहीं उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्कार्पियों चालक को काबू कर लिया और फेंके गए लिफाफे की चैकिंग दौरान उसमें 2 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने स्कार्पियों गाड़ी कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 131 दिनांक 1 अक्टूबर 2024 अ/द 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।