मोगाः अमृतसर रोड़ पर स्थित कोरियर कंपनी में कार चालक परिवार के साथ कोरियर करने के लिए बीते दिन देर शाम आया था। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट रखी और परिवार को गाड़ी में बिठाकर वह कोरियर कंपनी में कोरियर करने के लिए चला गया। कोरियर करने के बाद जब वह बाहर आया तो देखा पार्किंग में से गाड़ी सहित पत्नी और बच्चा गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि 2 लुटेरे पत्नी और बच्चे सहित कार लेकर फरार हो गए।
घटना के दौरान कुछ दूरी पर लुटेरों ने बच्चे और महिला और उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लुटेरे गाड़ी के पीछे खड़े आपस में बात कर रहे है। काफी देर तक बातचीत करके लुटेरे गाड़ी के पास आए और गाड़ी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान आसपास दुकानें खुली हुई थी, लेकिन बेखौफ लुटेरे सरेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। वहीं पीड़ित के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें तैनात कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।