मोगाः बाघापुराना हलके में गांव रोडे में सरकारी अस्पताल में बीते दिन कमरे की छत गिरने की घटना सामने आई। इस घटना दौरान गनीमत यह रहीं कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की हालत काफी खस्ता है। हालांकि कुछ दिन पहले इसी छत के नीचे बैठ कर डाक्टर मरीजों का चैकअप कर रहे थे।
छत गिरने के मामले को लेकर अस्पताल के स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर हादसे दौरान कोई नुकसान होता है तो हलके के विधायक को उसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पूर्व सरपंच ने कहा कि यह घटना अस्पताल की सुरक्षा और रखरखाव के बारे में सवाल उठाती है, इसकी जांच की जानी चाहिए।