कोटकपूराः थाना सिटी की पुलिस के अधिकारी ने एक आपराधिक केस को रद्द करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद एएसआई को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में कोटकपूरा थाना सिटी पुलिस के तत्कालीन हवलदार व मौजूदा एएसआई बोहर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को दिए बयानों में आनंद नगर निवासी अनंतदीप सिंह रोमा बराड़ ने बताया कि उनकी मां सुरिंदरपाल कौर वार्ड नंबर 2 की एमसी हैं, जिसके चलते वह काम के सिलसिले में थाना सिटी आते-जाते रहते हैं। साल 2019 में हवलदार बोहर सिंह थाना सिटी में हेड क्लर्क के पद पर तैनात थे और लोगों के काम करने के दौरान उनकी हेड क्लर्क से जान-पहचान हुई थी।
शिकायत के मुताबिक अनंतदीप सिंह के खिलाफ सितंबर 2015 में पुलिस स्टेशन सिटी कोटकपुरा में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और नवंबर 2015 में मामला खारिज कर दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट दिसबंर 2016 में कोर्ट में पेश की गई थी, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं माने। जिसके कोर्ट ने केस को खारिज कर दिया था और आगे की जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया था।
इस मामले को लेकर जब अनंतदीप सिंह ने हेड मुंशी बोहर सिंह से बात की तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये लेकर उनका केस रद्द करने का दावा किया। सौदा तय होने के बाद उसने बोहर सिंह को 50 हजार रुपए नकद दिए और बाद में 50 रुपए का चेक भी दिया, जिसे उसने बैंक से कैश भी करा लिया। इसके बाद ना तो उसका केस रद्द किया और ना ही उसके पैसे लौटाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि उल्टा वह उससे बाकी बचे 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। थाना सिटी के SHO इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर ASI बोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।