हादसे में 8 घायल, Ambulance ने खाई कई पलटियां
मोगाः कस्बा बाघापुराना के नजदीक गांव राजोआना के बस स्टैंड के पास एम्बुलेंस और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक थाकि हादसे में एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई। वहीं घटना में 8 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मरीज की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज को बठिंडा एम्स अस्पताल में रैफर कर दिया था। जिसके चलते एम्बुलेंस चालक मरीज की मोगा से बठिंडा एम्स अस्पताल लेकर जा रहा था।
Punjab News: Ambulance और Car में हुई भीषण टक्कर, मरीज की मौत #PunjabNews #Ambulance #BreakingNews pic.twitter.com/LfMMgM66d7
— Encounter India (@Encounter_India) August 24, 2024
इस दौरान बस स्टैंड के पास के मारुति सुजुकी कार और अन्य कार एक की ओर जा रही थी कि मरुति सवार कार चालक ने अचानक टर्न ले लिया। जिस दौरान पीछे से आ रही एंबुलेस के साथ कार चालक की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान एम्बुलेंस ने सड़क पर कई पलटियां खाई। घटना दौरान एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई, वहीं एम्बुलेंस चालक सहित मरीज के परिजन हादसे में घायल हो गए। दूसरी ओर कार में सवार लोग भी घायल हुए है। वही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस और कार की जोदरार टक्कर होने से एम्बुलेंस पलट गई। घटना दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उस दौरान मरी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार घायल हुए 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं सिविल अस्पताल की डॉक्टर कोमल ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 8 मरीज अस्पताल में आए है। इस घटना में एम्बुलेंस मे सवार मरीज की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य घायलों का ईलाज चल रहा है।