मोगा। पुलिस ने 3500 रुपए को लेकर किये गये कत्ल मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव घलकला में दो दिन पहले 3500 रुपए के लेन देन के मामले में एक युवक द्वारा परवासी मजदूर का कत्ल किये जाने का मामले में आरोपी फरार हो गया था।
आरोपी ने मोदन नाम के युवक के भाई से 3500 रुपए लेने थे और मोदन का भाई टालमटोल कर रहा था और इसी बात पर दोनों की कुछ कहा सुनी हो गई और आरोपी गुरप्रीत सिंह ने उसके सर पर लठ मार दी जिससे प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस गुरप्रीत की तलाश कर रही थी। वहीं, आज आरोपी ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर दो दिन का रिमांड लेकर अगली कारवाई शुरू कर दी है।