लुधियानाः शहर में बने टाइगर सफारी घुमने आए एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है जिसमें उसने कहा कि टाइगर सफारी के जानवरों के हालात बहुत बुरे है। उसने एक गिदड़ की वीडियो शेयर की जिसमें वह काफी कमजोर और सुस्त दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रभ सिंह नाम के पर्यटक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो साझा किया है जिसमें वह दावा कर रहा है कि गिदड़ को भोजन सही ना मिलने के कारण उसकी हड्डियां तक बाहर निकल आई है। उसने कहा कि चिड़िया घर (टाइगर सफारी) में कोई सिस्टम नहीं है। पर्यटक ने कहा कि गिदड़ के लिए ना तो पीने के लिए पानी रखा गया है और ना कुछ खाने के लिए रखा गया है । पर्यटक ने सरकार से अपील की है कि लुधियाना चिडिया घर की तरफ ध्यान दिया जाए और लापरवाही बरतने वालों पर सरकार सख्त सिस्टम बनाए ताकि इन जानवरों को राहत मिल सके।
इस मामले संबंधी जब चिड़िया घर (टाइगर सफारी) के इंचार्ज नरिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गिदड़ फीमेल उनके चीड़िया घर में है। वह अभी करीब अढ़ाई साल की है। उसका नाम जिम्मी है। जानवर की आयु मुताबिक उसे खाने के लिए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिम्मी को होशियारपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था। उसे रोजाना 2 किलो मीट दिया जाता है। डॉक्टर उनकी सेहत चैक करके डाइट चार्ट बनाते है जिस पर कर्मचारी काम करते है।
उन्होंने उदारण देते हुए कहा कि टाइगर को रोजाना 8 किलो मीट दिया जाता है। उसकी आयु बढ़ेगी तो उसे कम या ज्यादा उसकी सेहत मुताबिक दिया जाएगा। नरिंदर सिंह ने कहा कि जिम्मी को उन्होंने अपने हाथों से पाला है। इस कारण वह या उनका स्टाफ कभी उसे अनदेखा नहीं कर सकते।