लुधियाना। शहर से एक कपड़ा कारोबारी की बेटी को उसके ससुराल पक्ष से धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने आरोप लगाते हुए का कि वह बाजार जाती है कि अज्ञात लोग उसका पीछा करते है। कई बार वह थाना में शिकायत भी दे चुकी है कि आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करे लेकिन पुलिस हर बार उन्हें आश्वासन दे देती है। पर गिरफ्तार नहीं करती है। इसके बाद पीड़ित महिला ने बताया कि 13 साल बाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं किया।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि उसकी शादी 2004 में हेमंत सराफ के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे है। साल 2011 में ब्रेन हेम-रेज के कारण हेमंत की मौत हो गई। उसके पति का भाई रवि के साथ साझा कारोबार था। महिला ने कहा कि मौत के 15 दिन बाद ही उसके जेठ और जेठानी ने नकली फर्म बनाकर उसके पति की सारी जायदाद हड़प कर ली।
जिसके बाद पहले सैशन कोर्ट में केस लगाया लेकिन लंबी प्रक्रिया और राजनीतिक दबाव के तले जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने हाईकोर्ट में केस दायर किया। हाईकोर्ट ने हेमंत के लेन-देन और फर्म की स्टेटमेंट चैक करवाई तो मामला गोलमाल निकला। सुमिता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जेठ रवि सराफ और जेठानी रीतू सराफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर रहकर उस पर राजीनामा करने के दबाव बना रहे है। उसके घर का सारा खर्च उसके पिता उठा रहे है। जिस तरह से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है इससे उसके बच्चे और पिता भी सहमे हुई है। यदि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में पुलिस थाना के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इधर मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल ने कहा कि मामले की वह जांच कर रहे है। मामले के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी।