लुधियाना। शहर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, ट्रेन के आगे कूदकर पूरे परिवार ने जीवन लीला समाप्त कर लिया है। शहर के रेलवे स्टेशन घुगराना नजदीक पति-पत्नी और उनके बेटे ने ट्रेन के आगे कूद गये। जिससे परिवार के तीनों सदस्यों के शव टुकड़े-टुकड़े हो गये। घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मृतकों की पहचान सुखदीप सिंह (32), सुखदीप कौर (30) और बलजोत सिंह (9) के रूप में हुई है।
घटना बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ASI गुरमेल सिंह ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों के शव क्षत-विक्षत हालात में मिले हैं। मरने वाले तीनों गांव घुगराना के रहने वाले है।
गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला है कि सुखदीप सिंह माल व अन्य बड़ी बिल्डिंगों में लिफ्ट लगाने के काम करता था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें और माता-पिता है। सुखदीप का काम काफी कम था। काम न चलने के कारण वह परेशान था।
आज सुबह वह घर से परिवार सहित परेशान निकला और अचानक परिवार के तीनों सदस्यों ने रेलवे ट्रैक के आगे कूद कर जान दे दी। फिलहाल परिवार के तीनों सदस्यों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव घुगराना में शोक का माहौल है।