लुधियानाः नेशनल हाईवे पर समराला बाईपास पर आज अल-सुबह चंडीगढ़ से लुधियाना ऑल्टो टैक्सी में यात्रियों को ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हमलावार टैक्सी छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव हरियो के पास पुलिस को व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पर कई बार गोलियों से हमला किया गया।
Punjab: सुबह-सुबह National Highway पर यात्रियों को ले जा रहे Taxi Drive की गोली मारकर हत्या#Punjab #Taxi #driver #carrying #passengers #shot #dead #National #Highway #early #morning #watch #video #encounternews pic.twitter.com/HMH3Ilbaor
— Encounter India (@Encounter_India) August 10, 2024
मृतक की पहचान चंडीगढ़ के रहने वाले रवि कुमार के तौर पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले रवि की शादी हुई। 4 महीने से रवि टैक्सी चलाने लगा था। रवि परिवार का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि वह ऑल्टो कार चलाता था। मिली जानकारी के अनुसार रवि कुमार ने रात अपने परिवार वालों से कहा कि चंडीगढ़ से लुधियाना सवारी छोड़नी है। मृतक के पिता जय कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे फोन आया तो बेटा काफी परेशान लग रहा था। 15 मिनट बाद फिर फोन आता है कि पापा मुझे गोली लगी है।
लोकेशन भेजी गई और आकर देखा कि बेटे की मौत हो चुकी थी। उसके गोलियां मारी गईं। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे डीसएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे तुरंत मौके पर आए। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान मौके पर सीआईए की टीम भी उनके साथ है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि गोलियां मारकर मर्डर किया गया है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह लूटपाट का केस है या कोई अन्य। हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। रवि का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।