लुधियानाः ब्लॉक वन में आज पूर्व कांग्रेसी सरपंचों ने पंचायत कार्यालय के दफ्तर के बाहर खूब हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीपीओ उन्हें एनओसी नहीं दे रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलदीप वैद भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत अधिकारियों ने राजेश चड्ढा से बातचीत की। इस दौरान दोनों में बहसबाजी होने की घटना सामने आई है, जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा होना शुरू हो गया। कुलदीप वैद ने कहा कि वह अपने सरपंचों के साथ कोई धक्का नहीं होने देंगे। वहीं पूर्व सरपंचों ने कहा कि हमें एनओसी नहीं दी जा रही है, उन्होंने कहा कि न तो हमें कोई पत्र भेजा गया है और न ही हमारा कोई बकाया है।
उन्होंने आरोप लगाए है कि आम आदमी पार्टी सरकार के दबाव के कारण बीडीपीओ हमें एनओसी जारी नहीं कर रहा। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा जाएंगा। हालांकि, दूसरी ओर ब्लॉक वन के बीडीपीओ ने कहा कि हमें सख्त निर्देश हैं कि किसी भी ऐसे सरपंच को एनओसी नहीं दी जाएगी जिस पर पैसा बकाया है या उस पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हम कानून के मुताबिक एनओसी जारी कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और हर कोई अपनी बात कह सकता है। उन्होंने कहा कि वे आरोप लगा सकते हैं लेकिन हम निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं। अब तक 500 से अधिक एनओसी जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम छुट्टियों के दिन भी काम कर रहे हैं। पंजाब में दो दिन छुट्टी है लेकिन हम दफ्तरों के बीच काम कर रहे हैं।’ वे लोगों की सुविधा के लिए बैठे हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।