आरोपी ने की Oxygen सिलेंडर से हमला करने की कोशिश
लुधियानाः कोलकाता केस के बाद से डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन सुरक्षा की कमी के चलते स्टाफ के साथ मरीज के परिजनों द्वारा उलझने के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं ताजा मामला कस्बा जगराओं में सिविल अस्पताल से सामने आया है, जहां सिविल अस्पताल उस समय जंग का मैदान बना जब ड्यूटी पर तैनात डा. प्रिंस जनागिल और उनके स्टाफ के साथ एक मरीज और उसके रिश्तेदार ने गाली गलौच करनी शुरू कर दी।
इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई तक विवाद पहुंच गया। आरोप है कि नशे में धुत आरोपियों ने अस्पताल में पड़ा आक्सिजन सिलेंडर उठा कर उससे हमला करना चाहा, लेकिन गनीमत रही कि स्टाफ का बचाव हो गया। आरोपियों की पहचान मरीज बलराज सिंह निवासी गांव बोपाराए कलां और उसके साथ आए व्यक्ति का नाम जसवीर सिंह गांव राजोआना खुर्द के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डा. प्रिंस ने पुलिस को बताया कि अस्पताल में 108 एम्बुलेंस के जरिए 3 लोग उनके अस्पताल में आए थे।
जिसमें एक मरीज और दूसरा उसका रिश्तेदार था। डा. प्रिंस ने बताया कि मरीज के उपचार दौरान उसके साथी ने स्टाफ के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसने नर्स रमनदीप कौर,वार्ड एटैंडेंट गुरदीप सिंह, सफाई सेवक परमजीत कौर, सुरक्षा कर्मी अकाशदीप सिंह और गगनदीप सिंह को गालियां दी। डा. प्रिंस ने कहा कि आरोपी को जब रोकना चाहा तो उसने आक्सिजन का सिलेंडर उठा कर मारने की कोशिश की।
गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डा. प्रिंस ने बताया कि आरोपी ने सरकारी डयूटी में बाधा डालते हुए अस्पातल में तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की। डा. प्रिंस मुताबिक मरीज और उसके साथी दोनों ने शराब पी हुई थी। घटना स्थल पर तुरंत पीसीआर दस्ता को सूचित किया लेकिन तब तक दोनों आरोपी शोर-शराबा मचा अस्पताल से भाग गए। इस मामले में पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।