लुधियानाः जिले के पुराने बाजार में पुरानी इमारत गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 लोगों को मामूली चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुराने बाजार में उस समय हादसा हो गया जब 100 साल पुरानी बिल्डिंग गिर गई। दरअसल, इमारत के मालिक का आरोप है कि उसके साथ की इमारत में निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान उसने निर्माणाधीन इमारत के मालिक को कई बार अपनी इमारत की खस्ता हालत के बारे में जागरूक किया था और निर्माण धीरे से करने की अपील की थी।
व्यक्ति ने बताया कि आज अचानक उसकी इमारत गिरने से 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा हैकि पुरानी इमारत में किराये पर प्रवासी परिवार रहता है, जोकि घटना के दौरान इमारत में फंस गया। इमारत गिरने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस की मदद से इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीं घर में पड़ा सारा सामान मलबे में दब गया। इस घटना के बाद बिल्डिंग की ओर जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया।
बिल्डिंग गिरने के साथ ही गली में खड़ी कई मोटरसाइकिलें भी मलबे में दब गईं और लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि इमारत की हालत काफी खस्ता है। जिसके चलते कई बार लोगों द्वारा इमारत में रह रहे परिवार को इमारत खाली करने के लिए कहा गया। लेकिन आज घटना में उसका बाइक भी मलबे में दब गया। वहीं महिला ने कहा कि कल से इमारत का कुछ हिस्सा गिरना शुरू हो गया। जिसके बाद आज देखते ही देखते पूरी इमारत गिर गई।