पंजाब, लुधियानाः जिले में लगातार बढ़ रही चोरी वारदातों को लेकर लोगों ने प्रशासन पर सवालियां निशान खड़े करने शुरू कर दिए है। लोगों का कहना है कि भामिया, जमालपुर क्षेत्र में लगातार 5 दिनों से चोरियां हो गई है। उन्होंने कहा कि रोजाना हो रही घटनाओं के बाद लगता है कि पुलिस प्रशासन नींद में सो गया। लोगों ने कहा कि प्रशासन की ढीली कार्रगुजारी के चलते ही आज चोरों ने एक किराना दुकान में घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित दुकानदार धरमिंदर सिंह ने बताया कि देर रात 2.50 बजे में भामिया में दुकान में चोर आए। इस दौरान चोरों ने इलाके में लगे अन्य कैमरों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह 6 बजे जब वह दुकान में आए तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। इस दौरान चोर तिजौरी में से 3 हजार की नगदी सहित 50 हजार के करीब सामान चोरी करके चोर ले गए। घटना की शिकायत जमालपुर थाने की पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दुकान में घटना को अंजाम देने आए 3 चोरों में से 2 चोर दुकान में घुसे और एक बाहर खड़ा रहा।
जिसके बाद चोर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह थाने में शिकायत देने गए तो वहां पर आईओ को शिकायत दे दी है। आईओ ने कहा कि एएसआई कोर्ट में किसी काम के सिलसिले से गए हुए है। पीड़ित ने कहा कि अभी तक पुलिस का कोई कर्मी घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचा। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उन्हें चोरों को काबू करने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। पीड़ित ने बताया कि चोरों द्वारा तालों को कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कहा कि चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि इलाके में घूम रहे कबाड़ियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित ने कहा कि चोर दुकान से देसी घी, डालडा घी, दालें, कॉस्टमेटिक सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह एनआरआई है। धरमिंदर सिंह ने कहाकि वह दुबई से काम छोड़कर पंजाब में वापिस आया है और अपना कारोबार शुरू किया है। इस दौरान धरमिंदर सिंह ने कहा कि इलाका निवासियों द्वारा स्पेशल गलियों में चोर काफी घूम रहे है और वारदातों को अंजाम दे रहे है। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए चोरों को जल्द काबू करने की अपील की है।