लुधियानाःशहर के ढाबा इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक छोटा बच्चा जो अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कार चढ़ा दी। इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना में घायल हुए बच्ची की उम्र 3 से 4 वर्ष बताई जा रही है।
Punjab: दिल दहलाने वाली घटना, बच्चे के उपर से निकली कार #Punjab #BreakingNews #FloodInBangladesh pic.twitter.com/s9DaKE5aPN
— Encounter India (@Encounter_India) August 23, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, ढाबा इलाके में एक छोटा बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी सफेद रंग की कार में सवार चालक बच्चे को कुचलते हुए निकल गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्चे पर कार चढ़ाने के बाद कार चालक ने पहले कार की रफ्तार धीमी की और उसके बाद वह तेज़ी से कार लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। इस मामले को लेकर पीड़त परिवार ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।