लुधियानाः जिले में आज कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने विधायकों को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग महकमें आ रही परेशानियों को लेकर मीटिंग रखी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में आ रही समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लगातार बिना किसे सियासी दबाव के लोगों को रोजगार दिया है।
वहीं जिले की समस्याओं को हल करने और जिले को बेहतर बनाने के लिए आज मीटिंग रखी गई है। उन्होंने कहा कि लाल लकीर में आ रहे घरों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब के बेहतरी के लिए सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। वहीं अकाली दल को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनका अपनी पार्टी का मसला है।
दूसरी ओर लारेंस बिश्नोई को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान सख्त रवैय्या अपना रहे है। जिसके चलते बड़े स्तर पर गैंगस्टर पंजाब की जेलों में बंद है। उन्होंने कहा कि भी व्यक्ति या गैंगस्टर पंजाब की अमन शांति और आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेंगा, सरकार उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगी।