मुंबईः आजकल के बदलते दौर में मोबाइल हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है। इसके बिना व्यक्ति अपने आपको अधूरा सा समझता है। इसी की चलते मार्केट में हर वक्त मर्चेंट अपनी-अपनी कंपनी के फोन लांच करते रहते हैं लेकिन मार्केट में आई-फोन का क्रेज लोगों में सबसे ज्यादा देखा जाता है। वहीं आई-फोन भी अपने उपभोक्ताओं का ख्याल रखते हुए हर साल नया फोन लांच करता है। अभी हाल ही में आई-फोन ने अपनी 16वीं सीरिज को लांच किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत इस वित्त वर्ष (FY25) के सात महीनों में देश में आईफोन का उत्पादन 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें 7 बिलियन डॉलर का निर्यात शामिल है, जो एक रिकॉर्ड है। पिछले वित्त वर्ष (FY24) में टेक दिग्गज ने भारत में 14 बिलियन डॉलर के आईफोन का निर्माण किया, जिसमें 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह स्मार्टफोन पीएलआई योजना के लिए एक और मील का पत्थर है। एप्पल द्वारा 10 बिलियन डॉलर के आईफोन का उत्पादन और 7 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया। भारत से कुल स्मार्टफोन निर्यात 7 महीनों में 10.6 बिलियन डॉलर को पार कर गया। उन्होंने आगे कहा कि एप्पल इकोसिस्टम ने चार वर्षों में 1,75,000 नए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए, जिनमें 72 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल हैं।
कंपनी के CEO टिम कुक ने कहा- “हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे हम उत्साहित हैं, जहाँ हमने अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया है। Apple में यह नवाचार का एक असाधारण वर्ष रहा है।” वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2023 के 2,229.6 करोड़ रुपए (268 मिलियन डॉलर) के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़ा।