Home Blog

हिमाचलः कोरोना ने पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़े…

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में मौत के आंकडों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2378 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 4974 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 36909 हो गई है। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 2311 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार ने डोर टू डोर ऑक्सीजन डिलीवरी कर दी शुरू, ऐसे होगा अप्लाई…

अंबालाः हरियाणा सरकार ने होम क्वारटाइन कोविड मरीजों को अब ऑक्सीजन घर पर ही पहुंचानी शुरू कर दी है। ये योजना पूरे हरियाणा में लागू हो गई है। हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज के अनुसार जिन लोगो को घर में ऑक्सीजन लगी है, उसका कोटा अलग से बनाया गया है। वहीं एचसीएस अधिकारी गौरी मिढ़ा ने बताया कि हरियाणा के पोर्टल http://oxygenhry.in/ पर जो अप्लाई करेगा, उस पेशेंट को ऑक्सीजन घर पहुंचाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने होम क्वारटाइन मरीजों को अब घर पर ऑक्सीजन पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल http://oxygenhry.in/ बनाया है जिस पर उस मरीज को अप्लाई करना होगा और डॉक्टर्स की अनुशंसा के बाद जरूरत अनुसार ऑक्सीजन उनके घर पर ही पहुंचाई जाएगी।

हरियाणा के गृह मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को घर पर ऑक्सीजन लगी हुई है, उनके लिए सरकार ने अलग कोटा बनाया है जो डॉक्टर्स की अनुशंसा के बाद उन्हें मिलेगा। विज ने कहा कि ये भी देखना है कि लोग अपने घर पर बेवजह ऑक्सीजन न मंगवा ले इसलिए डॉक्टर्स की अनुशंसा के बाद ही उन्हें ऑक्सीजन मिलेगी। सरकार ने हर जिले में इसके लिए एक एचसीएस स्तर का अधिकारी भी नियुक्त किया है जो सभी कुछ देखकर ऑक्सीजन पहुंचाएगा।

अम्बाला में आरटीए गोरी मिढ़ा ने बताया कि हरियाणा ने एक पोर्टल बनाया है, जिस पर मरीज अपनी रिक्वेस्ट डालेगा तभी उन्हें सिलेंडर मिलेगा लेकिन उसके पास पहले अपना एक सिलेंडर होना चाहिए क्योंकि विभाग केवल ऑक्सीजन ही मुहैया करवाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ कई एनजीओ भी जुड़े हैं जो ऑक्सीजन घर पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीज के पास जैसा भी सिलेंडर छोटा या बड़ा होगा, उसी हिसाब से ही उन्हें गैस मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी लोगो को अभी इस सुविधा का पता नहीं है, इसीलिए अभी उनके पास बहुत कम ही एप्लिकेशन आई हैं।

Breaking: मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया लाॅकडाऊन

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन 3 मई सुबह 5 बजे तक है। अब ये एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30% से ज्यादा बना हुआ है। हालात चिंताजनक हैं। इससे पहले, 25 अप्रैल को कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर दिया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।

इससे पहले 19 अप्रैल को दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है, जो आगामी 26 अप्रैल तक किया गया था। इस दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं, लेकिन लोगों को जरूरत के हिसाब से छूट भी प्रदान की गई थी। लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, लेकिन जरूरी सेवाओं पर छूट दी गई थी।

सेक्स टॉय को लोगों ने समझा ग्रेनेड-बम, जाने पूरा मामला

नई दिल्लीः अक्सर लोगों को कई जगहों पर ऐसी लावारिस पड़ी हुई चीजें मिल जाती हैं, जिसे देखकर वे डर जाते हैं। कई बार वे इसकी सूचना पुलिस को भी दे देते हैं। जर्मनी से एक ऐसी ही घटना सामने आई है लेकिन पुलिस वहां पहुंची तो यह मामला कुछ और निकला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी जर्मनी स्थित बवेरियन शहर में जॉगिंग कर रही एक महिला को पारदर्शी पॉलिथीन में ग्रेनेड बम जैसी कोई चीज पड़ी हुई दिखाई दी। पहले तो वह महिला डर गई इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस जगह की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया। जब एक्सपर्ट की टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ इस सामान की तलाशी ली तो यह ग्रेनेड की शक्ल में सेक्स टॉय निकला।

Toy2
toy

यह पूरी घटना बवेरियन शहर के बाहर एक जंगल के पास की है। यह पूरा इलाका चेक रिपब्लिक और ऑस्ट्रिया के बॉर्डर के पास पड़ता है। जब मिलने की सूचना फैली तो इलाके में लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा। जब तक सेक्स टॉय के बारे में जानकारी नहीं आई थी, तब तक इलाके में हड़कंप मच गया था। चेक रिपब्लिक और ऑस्ट्रिया के बॉर्डर के पास पड़ने वाले इस शहर में पहले भी बम मिलने की घटनाएं आ चुकी थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पहले तो पारदर्शी पॉलिथीन में ग्रेनेड के आकार की उस चीज को देखकर बम निरोधक दस्ते के अधिकारी भी सकते में आ गए। वे अपने सुरक्षा सूट और रोबोट की मदद से उस पॉलिथीन को सुरक्षित स्थान पर लेकर गए तो इसकी जांच की। फिर बाद में यह ग्रेनेड के शक्ल में एक सेक्स टॉय निकला।

इसके अलावा वहां मिली पॉलिथीन में कंडोम और लुब्रिकेंट्स भी मिले। कंडोम और लुब्रिकेंट्स को डिवाइस जैसे दिखने वाले डिब्बे में रखा गया था, इसलिए पुलिस को लगा कि इसमें जरूर कोई विस्फोटक होगा। हालंकि पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर दी थी। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने जर्मन समाचार एजेंसी को इस पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें शक है कि कोई आदमी इसे किसी डस्टबिन में डालने के बजाए बाहर सुनसान इलाके में फेंकना चाहता था।

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टर समेत 8 की मौत

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना संक्रमण से हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। खासकर अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से मरीजों की सांसें उखड़ रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई के दौरान बत्रा हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन का संकट गहरा है, जिसकी वजह से 8 मरीजों की जान चली गई। इसमें अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, मेडिसिन और बेड की उपलब्धता के मामले पर सुनवाई के दौरान कई सवाल पूछे। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा- संकट के इस वक़्त में आर्मी की सहायता लेने से गुरेज क्यों?

दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी राव का कहना था कि मेरी समझ से परे है कि आखिर दिल्ली सरकार संकट की इस घड़ी में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का मदद लेने से क्यों हिचक किचा रही है। निश्चित तौर पर हमारी सेना ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के दूसरे बेहतर विकल्प दे सकती है। ऐसे में बजाए ये कहने कि बिना ऑक्सीजन के बेड बेकार है, सैन्य बलों की सहायता लिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए।

Big Breaking: कोरोनाः पीएम मोदी ने बुलाई इमरजैंसी बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इसे पहले वाले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक ली। दिल्ली एम्स में उपराष्ट्रपति ने टीके की दूसरी खुराक ली।

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,249 मामले सामने आए हैं। जबकि 513 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,048 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

बड़ी खबर : गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर गिरा, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

गुरुग्राम. हरियाणा के ग्रुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्‍लैब गिर गया है. इस हादसे में अब तक तीन मजदूरों के घायल होने की खबर है. इस समय राहत और बचाव कार्य जारी है. यह हादसा ग्रुरुग्राम से दिल्‍ली के द्वारका तक बने रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर पर हुआ है. यही नहीं, फ्लाईओवर का एक हिस्‍सा (स्‍लैब) गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

यह हादसा द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद गांव के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ग्रुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा था, तभी फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक एक्सप्रेस-वे (स्‍लैब) पर गिर गया. गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी दीपक सहारण ने कहा कि दौलताबाद और बजघेड़ा के बीच बन रहे फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत गंभीर है. वहीं, हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है.

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण करने बाद गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने का आदेश दिया था. इस वजह से काम तेजी से चल रहा था.

कोरोनाः PM मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिए ये फैसले

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर बुधवार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बीच केंद्र कुछ राज्यों में संक्रमण बढ़ने के बीच टीकाकरण की कवायद को तेज करता दिख रहा है.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक वीडियो कॉफ्रेंस कर रहे हैं. महामारी के बाद से वीडियो कॉफ्रेंस नियमित रूप से किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में हमें कोविड टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाना होगा, गांवों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ये जरूरी है. अगर गांवों में कोरोना फैला तो इसे रोकना मुश्किल होगा.

मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. पीएम मोदी ने कहा- ‘हमें कोरोना की उभरती हुई पीक को तुरंत रोकना होगा. सभी राज्य इसके लिए प्लान बना लें.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वह असम के होजाई में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं.

COVID-19 के बढ़ते मामलों और चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही है.

पीएम की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से चीफ सेक्रेटरी मौजूद हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मौजूद हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल COVID स्थिति और टीकाकरण पर पीएम मोदी के साथ बातचीत में शामिल नहीं हुए. पीएम की बैठक के वक्त वह असम स्थित सिलापथार विधानसभा में रैली कर रहे थे.

इससे पहले जनवरी में मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ अंतिम बातचीत टीकाकरण शुरू होने से पहले हुई थी. बता दें भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई. इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं.

आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 13 दिसम्बर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार सातवें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है. देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.56 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 16 मार्च तक 22,92,49,784 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 9,69,021 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 188 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 87, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 12 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,59,044 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 52,996, तमिलनाडु के 12,556 , कर्नाटक के 12,403, दिल्ली के 10,945 , पश्चिम बंगाल के 10,297 , उत्तर प्रदेश के 8,750 और आंध प्रदेश के 7,185 लोग थे.

Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, कई चीजों पर लगी पाबंदी

मुंबई. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले सामने आए. जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई. मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094 और नासिक शहर में 671 मामले सामने आए.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के चलते महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. आइए एक नजर डालते हैं कहां क्या खुला है और सरकार ने किन चीज़ों पर लगाई है पाबंदी.

महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे. ये घोषणा राज्य सरकार ने सोमवार को की. कोविड-19 महामारी को लेकर जब तक केंद्र सरकार की अधिसूचना लागू है, तब तक नियमों का उल्लंघन करने पर इन प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया जाएगा.

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि इन प्रतिष्ठानों में किसी को भी बिना मास्क पहने या तापमान की जांच किए बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सिनेमा हॉल, होटल, कार्यालय ये सुनिश्चित करेंगे कि गेस्ट के मास्क पहनने के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम लागू करने की खातिर उनके पास पर्याप्त कर्मी हैं. ये पाबंदियां शॉपिंग मॉल पर भी लागू होंगी.

राज्य की अधिसूचना में कहा गया है कि जहां तक संभव हो कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाए. सरकार ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मंजूरी नहीं दी जाएगी. जबकि विवाह समारोह में 50 फीसदी से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के मामलों में हाल में देखी गई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही होटलों और रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है.

पुणे में नई पाबंदियों के तहत स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि होटलों एवं रेस्तरांओं को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी और घर तक खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक ही मिलेगी.

होटल और रेस्तरांओं का परिचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति होगी और उन्हें एक बोर्ड लगाना होगा जिसमें एक समय में अधिकतम लोगों के उपस्थित होने की अनुमति संबंधी जानकारी होगी. लोगों को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक बिना वजह सड़कों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी.

पुणे में राजनीतिक और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक होगी और इस नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

शहर के सभी पार्क और उद्यान शाम को बंद रहेंगे, हालांकि, सुबह की सैर के लिए इनको खोला जाएगा. मॉल और मल्टीप्लेक्स का परिचालन रात में 11 बजे तक होगा.

नागपुर में सोमवार को कड़ी पाबंदियों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया और अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ये लॉकडाउन 21 मार्च तक प्रभाव में रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक सड़कों पर लोगों को अनावश्यक आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.

औरंगाबाद नगर पालिका ने शहर की पुलिस को निर्देश दिया है कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए.

सिविल अस्पताल में चली गोली, मेडिकल ऑफिसर घायल

अमृतसर: अमृतसर के सिविल अस्पताल में आज दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोली एमरजैंसी मेडिकल ऑफिसर भवनीत सिंह को लगी। घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना के बाद अंजाम आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार दोनों पार्टियां सिविल अस्पताल में मेडिको लीगल रिपोर्ट के लिए आए थे। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इस राज्य में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट, 24 घंटे में मिले 15 हजार से ज्यादा नए मामले

मुंबई: पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इसकी वजह से कई जगहों पर कंप्लीट लॉकडाउन तो कहीं पर आंशिक लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार 817 नए केस आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 22 लाख 82 हजार 191 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52723 हो गई है.

इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 40 हजार 290 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4 मौतें हुई. शहर में कोरोना से अब तक कुल 11,523 मौतें हो चुकी हैं. मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र, T वार्ड मुलुंड, K वार्ड पश्चिम जुहू, F नार्थ वार्ड में सायन और माटुंगा इलाके हैं.

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान….

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने पासपोर्ट सेवा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार अब पासपोर्ट बनाना और आसान कर दिया है. भारत की विदेश मंत्रालय ने अब पासपोर्ट सेवा को भी डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया है. अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले डिजिलॉकर के माध्यम से अपने दस्तावेज जमा करा सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने के इच्छुक लोगों को पेपरलेस सुविधा देने जा रही है. मोदी सरकार पासपोर्ट को डिजिलॉकर में एक दस्तावेज के तौर पर भी शामिल करने पर विचार कर रही है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के मुताबिक पासपोर्ट खोने और दोबारा जारी होने की स्थिति में ये सेवा मददगार होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत पर भी काम कर रही है ताकि पासपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ाया को और सुनिश्चित किया जा सके.

बता दें कि डिजिटल लॉकर जिसे डिजीलॉकर भी कहा जाता है. यह एक तरह का वर्चुअल लॉकर होता है, जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, हेल्थ पॉलिसी या मोटर पॉलिसी, पैन कार्ड, वोटर आईडी सहित पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स जैसे जरूरी दस्तावेज डिजिटली स्टोर कर सकते हैं. इसे जुलाई 2015 में लॉन्च किया गया था. इसमें यूजर को 1GB का डेडिकेटेड स्पेस मिलता है जिसमें आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं. यह आधार नंबर से लिंक्ड होता है.

डिजीलॉकर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह डॉक्यूमेंट को फिजिकली कहीं भी ले जाने की झंझट के छुटकारा दिलाते हैं. इसके जरिए आप इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने डॉक्यूमेंट्स किसी के साथ शेयर कर सकते हैं. DigiLocker में डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए सबसे पहले आपको उन डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करना होगा, आप उन डॉक्यूमेंट्स की फोटो क्लिक कर सकते हैं और DigiLocker में सेव कर सकते हैं. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिख सकते हैं जिससे आपको फायदा होगा.

डिजीलॉकर अकाउंट ऐसे बना सकते हैं
• digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जा कर सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं.
• इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें और अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ या ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें.
• इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे.
• जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा.

ऐसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट
• DigiLocker को लॉग-इन करने के बाद आपके पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन दिखाई देंगे.
• पहले सेक्शन में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल(लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर करने का विकल्प मिलेगा.
• वहीं, दूसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड किए गए सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई-साइन का विकल्प होगा.
• डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित को विकल्प चुनें.
• अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। इसके बाद अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट को चुनें.
• इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरें। ऐसे आप अपने सारे डक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं.

किसानों के ऐलान से अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस…

अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से 18 फरवरी को देश भर में चार घंटे तक ट्रेनें रोकने का एलान किया गया है। इसको लेकर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई है। इसके चलते जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही आरपीएफ ने मुख्यालय पत्र लिखकर एक बटालियन भी मांगी है।

रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आजीवन कारावास तक का प्रावधान होने के बावजूद सख्ती नहीं हो पाती है। इस वजह से रेलवे यात्रियों को परेशान करने व रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इसके चलते दिल्ली-अंबाला और सोनपत-गोहाना-जींद सेक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने रेलवे ट्रैक की गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों की छुट्टी भी कर दी गई हैं।

आरपीएफ थाना प्रभारी पीएन गोस्वामी ने बताया कि रेल रोको आंदोलन के नाम पर या फिर रेल परिचालन में किसी तरह की बाधा डालने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। धारा 174 के तहत रेलवे ट्रैक पर बैठकर या अवरोधक लगाकर, रेल के हौज पाइप से छेड़छाड़ करके या सिग्नल को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन परिचालन बाधित करने वालों को दो वर्ष की जेल की सजा या दो हजार रुपये जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है।

PM मोदी ने सेना को सौंपा M-1A अर्जुन टैंक…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच सेना को अर्जुन टैंक मार्क-1A सौंपा। पीएम मोदी ने सबसे पहले अर्जुन टैंक (Mk-1A) का निरीक्षण किया और टैंक की सलामी भी स्वीकार की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सैन्य अधिकारियों से बात भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन मेन बैटल टैंक सौंपा। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक का डिजाइन देश में ही तैयार और विकसित किया गया है। इस परियोजना में 15 शैक्षणिक संस्थान, आठ प्रयोगशालाएं और कई सुक्ष्म एवं लघु उद्योग प्रतिष्ठान भी शामिल थे।

पीएम मोदी ने रविवार को चीन को और भी कई सौगातें दीं। उन्होंने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई में 293.40 करोड़ रुपयए की लागत से तैयार ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि पीएम मोदी ने अम्मा की सरकार के प्रयासों के समर्थन में हमेशा आगे रहे हैं।

बता दें कि तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि भी जाएंगे। वे कोच्चि में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कोच्चि में पीएम मोदी पेट्रोकेमिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा यहां संभावनाएं तलाश रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी तमिलनाडु में दौरा कर चुके हैं। शाह ने अपने दौरे के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में उनका गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाने जा रहा है। भाजपा के अलावा कांग्रेस भी तमिलनाडु में नजरें गढ़ाए हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो बार तमिलनाडु दौरे पर जा चुके हैं। वे जल्लीकट्टू कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चिराग ने अपने ट्विटर पर लिखा, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…। बता दें कि दिल्ली के एक अस्पताल में पासवान का इलाज चल रहा है। एलजेपी के अध्यक्ष और पासवान के बेटे चिरागने बताया कि शनिवार देर रात उनका दिल का ऑपरेशन किया गया था।

Breaking: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गिरफ्तार

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले यूपी पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। पुलिस की धक्का-मुक्की से राहुल गांधी संभल नहीं पाए और वह गिर गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं। ये लोग मुझे जाने से रोक नहीं पाएंगे। पुलिस ने हमें धक्के मारकर गिराया है।

-धक्का देने के बाद यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया।
-अहंकारी सरकार की लाठियां हमें रोक नहीं सकती: प्रियंका
-बर्बर ढंग से लाठियां चलाई गईं।
-राहुल गांधी के हाथ में चोट लगी है: अजय लल्लू
-राहुल-प्रियंका को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है: सूत्र
-एडिशनल एसीपी रणविजय सिंह ने कहा-राहुल गांधी को यहां से आगे नहीं जाने देंगे
-राहुल गांधी जानबूझकर गिरे: मोहसिन रजा (यूपी कैबिनेट मंत्री)
अकेले जाना चाहता हूं तो धारा 144 का उल्लंघन कैसे।
-राहुल गांधी ने पूछा-हमने कौन सा कानून तोड़ा।
-कभी कभी एेसा हाे जाता है काेई बड़ी बात नहींः राहुल गांधी

श्रीमती वाड्रा ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लड़कियों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन संवेदनहीन योगी सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं कर रही है। इससे पहले श्रीमती वाड्रा ने पीड़िता के पिता के बयान से सबंधित वीडियो के साथ ट्वीट किया ‘‘ हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए। उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया। सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया। वो जांच की कारर्वाई से संतुष्ट नहीं हैं। अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है। बात करने पर मना है। क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार। अन्याय पर अन्याय हो रहा है।”

आरोपः पुलिस ने राहुल गांधी से की धक्का-मुक्की, जमीन पर गिरे

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई हैवानियत को लेकर पूरे देश में बवाल है। वहीं योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिल बुलगाड़ी गांव जा रवाना हुए, लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर रोक दिया गया है। प्रशासन ने उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में दोनों नेता पैदल ही हाथरस के लिए मार्च कर रहे हैं। 142 किलोमीटर पैदल चलकर राहुल और प्रियंका पीड़िता के घर पहुंचेंगे।

राहुल-प्रियंका का काफिला नोएडा पहुंच गया है। हालांकि अब तक नोएडा तक पुलिस ने उनके काफिले को नहीं रोका । उनके जाने से पहले हाथरस के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका सुबह 11 बजे के करीब हाथरस के लिए रवाना हो सकते हैं। राहुल और प्रियंका के आने की सूचना पर यूपी पुलिस अलर्ट पर है। कहा जा रहा है कि दोनों को डीएनडी पर ही रोका जा सकता है।

इस बारे में एसपी विक्रांत वीर ने बताया है कि उन्हें राहुल और प्रियंका के आने की उनके प्रोटोकॉल के तहत कोई जानकारी नहीं मिली है। सीमाएं सील है। किसी को हाथरस की तरफ नहीं आने दिया जाएग, क्योंकि राजनीतिक एलिमेंट्स की वजह से भीड़ बढ़ सकती है। लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उन्हें सीमाओं पर ही रोका जाएगा।

कल से लागू होगा अनलॉक 5.0, स्कूल खोलने को लेकर ये होंगे नियम

नई दिल्ली. देश में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की शुरुआत हो रही है. इस दौरान लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता स्कूलों-कॉलेजों के खुलने को लेकर है. स्कूल में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए अलग-अलग गेट का उपयोग किया जा सकता है. एक कक्षा में 20 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दी जा सकती है. छात्रों को अपने लंच बॉक्स को अपने साथी छात्रों के साथ साझा करने की अनुमति नहीं होगी. अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देशों में यह स्पष्ट होगा कि बच्चे 1 अक्टूबर से स्कूल जा सकेंगे या कुछ महीने और इंतजार करेंगे.

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में, स्कूल-कॉलेज के खुलने पर संदेह बना हुआ है. महामारी के दौरान ही 21 सितंबर से देश के कई राज्यों में स्कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं, लेकिन अधिकांश राज्यों में स्कूल अभी भी बंद हैं. राज्य सरकारों के साथ, बच्चों के माता-पिता भी इस महामारी के काल में बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में कोई ठोस निर्णय लेने में असमर्थ महसूस कर रहें हैं. स्कूल बंद के दौरान ज्यादातर राज्यों में बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं पर निर्भर हैं. अब उम्मीद है कि सरकार स्कूल-कॉलेज को सुचारू रूप से खोलने के लिए अनलॉक 5.0 में कुछ दिशानिर्देश निर्धारित करेगी.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद भारत अनलॉक के चौथे चरण में है और इसके लिए, केंद्र सरकार द्वारा अगस्त में एक दिशानिर्देश जारी किया गया है. इस दिशानिर्देश में यह कहा गया था कि 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. सरकार ने कुछ नियम निर्धारित किए है. जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.

यह भी कहा गया था कि छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर माता-पिता की लिखित सहमति के बाद स्कूल जाकर टीचर से सलाह लेने की इजाजत होंगी. अब जैसे ही अक्टूबर शुरू होगा, देश अनलॉक करने के पांचवें चरण में प्रवेश करेगा. केंद्र सरकार जल्द ही अनलॉक 5.0 के बारे में एक दिशानिर्देश जारी कर सकती हैं. हालाँकि, अभी कोरोना के बढ़ते मामले स्कूल कॉलेज खोलने के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा हैं और इस कारण से, माता-पिता भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं.

निपटा लें जल्दी बैंक के सारे काम, अक्टूबर इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें लिस्ट

Bank Holidays List 2021
Bank Holidays List 2021

नई दिल्ली। त्योहारों का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है. छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने पर साफ है कि इस अक्टूबर में रविवार, सेकेंड सैटरडे के सथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिन लोगों को बैंकों में लगातार काम रहता है, उनके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि किन किन दिन बैंक बंद रहेंगे.

अगर इस माह आपको बैंक से जुड़े काम-काज निपटाने हैं तो छुट्टियों की लिस्ट पहले ही देख लें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो. बता दें अक्टूबर की शुरुआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश से शुरू हो रही है. इस महीने दूर्गा पूजा, महास्प्तमी, महानवमी, दशहरा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात / लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती / महर्षि वाल्मीकि जयंती / कुमार पूर्णिमा पर कई जगह बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर में कब-कब छुट्टियां
4 अक्टूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

08 अक्टूबर (गुरुवार) चेहल्लुम स्थानीय छुट्टी

10 अक्टूबर (शनिवार) सेकेंड सैटरडे

11 अक्टूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

17 अक्टूबर (शनिवार) कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही छुट्टी

18 अक्टूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

23 अक्टूबर (शुक्रवार) दुर्गा पूजा / महासप्तमी

24 अक्टूबर (शनिवार) महाअष्टमी/महानवमी

25 अक्टूबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

26 अक्टूबर (सोमवार) दुर्गा पूजा, विजयादशमी

29 अक्टूबर (गुरुवार) पैगंबर मोहम्मद जयंती

30 अक्टूबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद

31 अक्टूबर (शनिवार) महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती

नोट: 15 दिन की छुट्टियां अलग-अलग राज्य में होंगी. सभी राज्यों में छुट्टियां केवल चुनिंदा अवसरों पर हैं. साथ ही रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी इस लिस्ट में शामिल है.

कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने SC में दी याचिका

नई दिल्ली : कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन जारी है। इस बीच यह मसला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। केरल से कांग्रेस सांसद टीएन प्रतापन ने सुप्रीम कोर्ट में कृषि अधिनियम को चुनौती दी है। संसद द्वारा पिछले सप्ताह पारित किए गए किसानों से जुड़े बिल को वापस लेने के लिए रिट याचिका दायर की गई है।

वहीं सोमवार सुबह कुछ किसान प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर लेकर इंडिया गेट के पास पहुंच गए। यहां पर उन्होंने ट्रैक्टर को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस जब पहुंची तो सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों में 12 से 15 लोग शामिल थे। इस बाबत तिलक मार्ग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। यह युवक पंजाब यूथ कांग्रेस के बताए गए हैं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुबह 7 बजे के करीब 15-20 लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजपथ पर हुई घटना से पुलिस के सुरक्षा इंतजाम सवालिया घेरे में, वहां ट्रैक्टर पहुंचना ही सबसे हैरान करने वाली बात है, फिर उसे आग के हवाले भी कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

देश में कोरोना मरीज की संख्या 60 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 60 लाख के करीब पहुंचने वाला है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 88 हजार 600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1124 लोगों को मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59,92,532 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 56 हजार 402 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 94 हजार 503 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 49 लाख 41 हजार 627 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,87,861 कोरोना जांच की गई है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,419 नए मामले आए और संक्रमण से 430 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 13,21,176 हो गई है. संक्रमण से 430 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 35,191 लोगों की मौत हो चुकी है. उपचार के बाद कुल 23,644 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अब तक राज्य में 10,16,450 लोग ठीक हो चुके हैं जब​कि 2,69,119 मरीजों का इलाज चल रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में सर्वाधिक है. अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए. इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी.

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1417 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,808 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि संक्रमण के कारण प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,409 पर पहुंच गया है.

सावधानः कोरोना और डेंगू का डबल अटैक, कई मामले आए सामने

नई दिल्ली। इस समय कोविड ने पूरी दिल्ली में आतंक फैला कर रखा है। अब कोविड और डेंगू का डबल अटैक हो रहा है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामले एम्स में आए हैं और कई ऐसे प्राइवेट अस्पातलों में भी देखे गए हैं। हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोविड के बाद डेंगू संक्रमित पाए गए थे। हालांकि इस साल अब तक डेंगू का प्रकोप बाकी सालों से कम है और कहीं न कहीं यह दिल्ली वालों के लिए राहत की बात है।

एम्स के अनुसार अब तक इस सीजन में डेंगू के 53 मरीज एडमिट हो चुके हैं, जिनमें 42 कोविड महामारी के दौरान आए हैं। इनमें से एक मामले की रिपोर्ट एम्स ने की है, जिसमें एक महिला को कोविड के साथ डेंगू भी था। एम्स ने इस मरीज के मैनेजमेंट के बारे में बताया है, जिसमें कहा है कि बीते 23 अगस्त को एम्स में 30 साल की एक महिला को एडमिट किया गया था। इमरजेंसी में पहुंची महिला को फीवर था। उनके प्लेटलेट्स भी काफी कम थे। जांच में कोरोना और डेंगू दोनों की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाज शुरू हुआ और करीब 9 दिन बाद उन्हें छुट्टी मिल सकी।

डॉक्टर का कहना है कि इस दौरान डॉक्टरों ने कोविड और डेंगू संक्रमण को लेकर काफी कुछ महसूस किया। दवाओं के जरिए डॉक्टरों ने लगातार कम होते प्लेटलेट्स पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन डॉक्टर अब तक यह पता नहीं लगा सके कि 9 दिन बाद भी महिला के शरीर में डेंगू संक्रमण क्यूं पाया गया। इसी तरह एक मरीज मलूचंद अस्पताल में भी आया था। हालांकि, यहां इलाज के लिए आए मरीज को एडमिट करने की भी नौबत नहीं आई। एम्स के ही डॉक्टरों का कहना है कि इस समय मच्छर जनित बीमारी का भी समय है। इसलिए कोरोना महामारी के बीच अन्य तरह के संक्रमण से बचने के लिए लोगों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

एमसीडी की रिपोर्ट देखें तो इस बार दिल्ली में डेंगू का प्रकोप अब तक नियंत्रण में है। अभी दिल्ली में डेंगू के कुल 138 मरीज हैं, पिछले साल इन दिनों तक 304 मरीज आ चुके थे, यानी आधे से भी कम मरीज हैं। जो कहीं न कहीं राहत की बात है। एमसीडी के आंकड़ों में इस साल दिल्ली में सितंबर में 64 मामले आए हैं, जो पिछले साल सितंबर में 214 मामले आए थे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान

बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह पहला चुनाव है. बिहार में पहले फेज में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और अंतिम चरण यानी तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है. 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता हैं. इसमें महिला वोटर की संख्या 3 करोड़ 39 लाख है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होंगे.

बिहार चुनाव की तिथि, बिहार चुनाव की तारीख, चुनाव आयोग, बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, देखें किन-किन जिलों में कब-कब होंगे चुनाव, सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार चुनाव 2020, बिहार विधानसभा चुनाव 2020. बिहार चुनाव के लए तारीखों का ऐलान, बिहार समाचारबिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय में पहले फेज में होंगे चुनाव. 71 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

दूसरे फेज में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर और खगड़िया में चुनाव होंगे.

पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णियां, अररिया, किशनगंज और कटिहार में तीसरे फेज में होंगे चुनाव. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. कोरोनाकाल में करवाए जा रहे इस इलेक्शन में उम्मीदवार को डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोगों के जाने की इजाजत होगी. नामांकन के दौरान उम्मीदवार को अपने साथ दो लोग और दो गाड़ियों को ले जाने की इजाज़त होगी. चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक कोरोना में मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट और ग्लव्स के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होंगे. राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, मतदाताओं और चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके अलावा भी कई बातों का ख्याल रखना होगा. 10 नवंबर को मतगणना के दिन एक हॉल में 7 से अधिक मतगणना टेबल नहीं होंगे. एक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 3 से 4 हॉल में होंगे.

विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा में कृषि बिल पास

नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है। राज्यसभा में कृषि सुधारों से संबंधित दो विधेयकों को पारित किये जाने की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष दलों के सदस्यों ने जबरदस्त हंगामा किया था, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी थी। उप सभापति हरिवंश ने जब कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा करार विधेयक 2020 पर चर्चा के बाद इन्हें पारित कराने की प्रकिया शुरू की तो आप आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, द्रविड मुनेत्र कषगम और वामदलों के सदस्यों ने इसका विरोध कड़ा विरोध किया।

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने सदन में व्यवस्था का मामला उठाया जिसकी ओर उप सभापति ने ध्यान नहीं दिया। इससे उत्तेजित ब्रायन ने आसन के ठीक सामने आकर कुछ कागज उठाये और फाड़ दिये। उन्होंने मार्शल के हाथ से भी कागज छीन लिए और आसन का माइक क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे सदन में एक बजकर 14 मिनट पर सदन की ध्वनि प्रणाली (साउंड सिस्टम) खराब हो गयी और सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।

आप पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस सैलजा तथा तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और हंगामा करने लगे। इस पर उप सभापति ने सदस्यों वापस जाने की अपील की और कहा कि कोरोना का समय है तथा इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। लेकिन सदस्यों ने शोर शराबा रखा और हरिवंश ने इसी के बीच विधेयक पारित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020 पेश करते हुए कहा कि दोनों विधेयक ऐतिहासिक है जिन्हें लोकसभा पारित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहती है और उन्हें फसलों की बुआई के समय ही उसकी उचित कीमत का आश्वासन दिलाने का प्रयास कर रही है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि इसके जरिए किसानों को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का काम किया जा रहा है। यह एक काला कानून है जिसका मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि आपने FDI का जमकर विरोध किया था लेकिन आज आप किसानों को पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी रखने जा रहे हैं, देश के किसानों की आत्मा को बेचने जा रहे हैं।

कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020: प्रस्तावित कानून का उद्देश्य किसानों को अपने उत्पाद अधिसूचित कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) यानी तय मंडियों से बाहर बेचने की छूट देना है। इसका लक्ष्य किसानों को उनकी उपज के लिये प्रतिस्पर्धी वैकल्पिक व्यापार माध्यमों से लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराना है। इस कानून के तहत किसानों से उनकी उपज की बिक्री पर कोई उपकर या शुल्क नहीं लिया जायेगा।

नाबालिग लड़कियों का याैन शोषण करने वाला 5 लाख का इनामी लवगुरु टीचर गिरफ्तार

अहमदाबाद – सीबीआई के 5 लाख रुपए इनामी टीचर धवल त्रिवेदी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और इंटरस्टेट सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। टीचर को मीडिया में लवगुरु के नाम से जाना जाता है। धवल (50) को यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी और बाद में वह पैरोल पर बाहर आ गया। धवल ने कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया। उस पर आरोप है कि उसने 9 महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर भगाया। त्रिवेदी अगस्त 2018 से फरार था। मुंबई सीबीआई ने उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी के पिता प्रोफेसर थे। उसने गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई की थी उसके बाद पढ़ाने लगा, उसकी पहली शादी साल 1996 में हुई पर कुछ महीने बाद पत्नी की मृत्यु हो गई। उसने फिर साल 1998 शादी की और एक बेटी है, लेकिन साल 2002 में वह पत्नी से अलग हो गया।

पुलिस पूछताछ में धवल ने बताया कि वह किताब लिखने की योजना बना रहा है, जिसका शीर्षक होगा- ’10 परफेक्ट विमिन इन माय लाइफ।’ गुजरात के राजकोट के पुलिस स्टेशन में पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज केस में धवल को गुजरात हाई कोर्ट ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह परोल पर बाहर के बाद फरार हो गया। धवल त्रिवेदी को दबोचने के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसे नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की आदत है। एक मशहूर स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक के तौर पर काम कर चुके धवल त्रिवेदी पर आरोप है कि उसने 16 साल की दो लड़कियों को अगवा कर उनका कई दिनों तक यौन शोषण किया। राजकोट की एक अदालत ने इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दोनों लड़कियों को उनके हॉस्टल से अगवा किया गया था।

कंगना रनौत का ये वीडियो हो रहा वायरल…

मुम्बई। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ड्रग विवाद पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुशांत केस में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, कंगना ने पूरे बॉलीवुड को अपने निशाने पर ले लिया है. एक्ट्रेस ने यहां तक कहा है कि 90 प्रतिशत सेलेब्स ड्रग एडिक्ट हैं और हर कोई ड्रग पार्टियों में शामिल होता है. कंगना के इन बयानों ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया और एक नई डिबेट शुरू हो गई. लेकिन लगता है अब इस विवाद में खुद कंगना रनौत भी फंस गई हैं.

https://www.instagram.com/tv/B-T4iCHlGIo/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कंगना रनौत ये मान रही हैं कि एक वक्त वे ड्रग एडिक्ट बन गई थीं. उनका ये स्टेटमेंट अपने आप में एक नए विवाद को शुरू करने के लिए काफी है. जो एक्ट्रेस लगातार पूरे बॉलीवुड को ड्रग विवाद पर घेरने की कोशिश करे और फिर खुद एक वीडियो में माने की वो भी ड्रग एडिक्ट है, तो हैरानी तो होती है.

मैं सिर्फ 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थी. फिर कुछ ही सालों में एक फिल्म स्टार बन गई. लेकिन अपने शुरुआती सालों में मैं एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में कई कांड हुए. मैं शुरुआत में ही ऐसे लोगों के बीच आ गई जिस वजह से काफी दिक्कत हुई. अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कई लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

वैसे मालूम हो कि कंगना ने ये जरूर पहले बताया है कि वे उन पार्टियों में शामिल हुई हैं जहां पर ड्रग्स चलते थे. उन्होंने ही एक बयान दिया था कि उन पार्टियों में कोकीन का काफी इस्तेमाल होता है. लेकिन अब उन बयानों के बीच कंगना का ये पुराना वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है. ये देखने वाली बात होगी अगर इस वीडियो पर अब बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट करते हैं या नहीं.

WHO की चेतावनी, अगले साल के मध्य तक करना पड़ेगा कोरोना वैक्सीन का इंतजार

जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब कोरोना वैक्सीन को लेकर फिर से नया बयान जारी किया है. दरअसल, उनका मानना है कि कोरोना वैक्सीन अगले साल के मध्य तक नहीं बनेगी. डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि अब तक उन्नत नैदानिक ​​परीक्षणों में से जितनी भी दवा कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं, उनमें से कोई भी अभी तक कम से कम 50 प्रतिशत के स्तर पर खरी नहीं उतरी है.
वहीं दूसरी तरफ, अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने जन स्वास्थ्य से जुड़ी एजेंसियों को बताया है कि वह अक्टूबर या नवंबर तक दो वैक्सीन तैयार कर सकता है. पिछले सप्ताह सीडीसी द्वारा जन स्वास्थ्य से जुड़ी संस्थाओं को भेजे गए दस्तावेजों में वैक्सीन को ‘ए’ और ‘बी’ नाम दिया है. इसमें वैक्सीन से जुड़ी जरूरी अहम जानकारियां शामिल हैं. जैसे वैक्सीन की खोज के बीच के समय किस तापमान पर उन्हें रखना है. यह मानक मॉडर्ना और फाइजर कंपनी द्वारा तैयार वैक्सीन के मानकों से मिलते जुलते हैं.

साथ ही, अमेरिका में एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंच गया है. कंपनी के मुताबिक, अमेरिका में कुल 80 जगहों पर 30 हजार स्वयंसेवकों पर इसका परीक्षण चल रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान किया था कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंच गई है और वह उन वैक्सीन्स की सूची में शामिल हो गई है, जिसका इस्तेमाल बहुत जल्द कोरोना से लड़ने में किया जाएगा. इसी महीने इसके बाजार में आने की उम्मीद जताई जा रही है.

बड़ी खबरः कोरोना के बाद एक और मुसीबत, चीन में मिला एक और खतरनाक स्वाइन फ्लू, एक से दूसरे इंसान में फैलता है तेजी से

नई दिल्ली।: कोरोना वायरस का आतंक अभी थमा भी नहीं की दुनिया के सामने एक और मुसीबत आ खड़ी हो गई है। चीन के वैज्ञानिकों ने स्वाइन फ्लू की नई नसल G4 EA H1N1 का पता लगाया है जो कोरोना वायरस की तरह से खतरनाक साबित हो सकती है। यह वायरस आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। चीन की कई यूनिवर्सिटी और चीन के सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के वैज्ञानिकों के अनुसार इस फ्लू वायरस में वे सभी लक्षण मौजूद हैं जिससे यह इंसानों को संक्रमित कर सकता है। इस वायरस की करीब से निगरानी की जरूरत है। G4 के संपर्क में आए व्यक्ति के भी शुरूआती लक्षण फीवर, खांसी और जुकाम ही हैं लेकिन ये बेहद तेजी से अन्य लोगों में फ़ैल रहा है। इसके लक्षण लगातार तेजी से गंभीर होते जाते हैं और ये मानव शरीर के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। चीन के वैज्ञानिकों ने इसे खोजने के लिए साल 2011 से 2018 तक रिसर्च किया है। इस दौरान इन वैज्ञानिकों ने चीन के 10 राज्यों से 30 हजार सुअरों के नाक से स्वैब लिया। इससे पता चला कि चीन में 179 तरह के स्वाइन फ्लू हैं। इन सभी में से जी4 को अलग किया गया। ज्यादातर सुअरों में G4 स्वाइन फ्लू मिला। अध्ययन में पता चला कि नया स्वाइल फ्लू G4 इंसानों को तेज़ी और गंभीरता से संक्रमित कर सकता है। G4 अत्यधिक तीव्रता के साथ संक्रमण फैलाता है यानी बहुत तेज़ी से यह इंसानों के बीच महामारी का रूप ले सकता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि चीन में सुअरों के फार्म में काम करने वाले हर दस लोगों में से एक में G4 का संक्रमण मिला है। इस टेस्ट से ये खुलासा भी हुआ है कि चीन की करीब 4.4 फीसदी आबादी G4 से संक्रमित हो चुकी है। यह वायरस सुअरों से इंसानों में पहुंच गया है। चीनी वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अगर G4 इंसानों से इंसानों में फैलने लगा तो यह महामारी और ख़तरनाक हो जाएगी।

Jalandhar: Gujral Nagar में वकील के घर चली गोलियां

जालंधर, ENS: महानगर के इलाके गुजराल नगर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। यह घटना एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर पर हुई है।

गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर पर दो गोलियां चलाई है। घटना की सूचना मिलने है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गुरमोहन सिंह एक प्रॉपर्टी का केस लड़ रहे थे । जब से उन्होंने केस अपने हाथ मे लिया तब से ही धमकी भरी कॉल आ रही थी। इस संबंध मे पुलिस कमिश्नर दफ्तर मे शिकायत भी दी गई थी। जिसके बावजूद हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

हरोली के पोलियां में तीन अज्ञात लोगों पर लूट करने का आरोप

4 घंटे में तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ में, पूछताछ जारी

ऊना/सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पोलियां घाटी में दिन दिहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार पर तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और उसकी जेब से 15000 रू की नकदी एक सोने की चेन व एक कड़ा भी छीन लिया।
पुलिस थाना हरोली में अतुल नामक युवक ने शिकायत दर्ज़ करवाई कि जब सुबह यह जैजों से पोलियां आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगों ने इसको रोक कर इसके साथ लूट की, इसके पर्स, ओर पहने हुए कड़ा और चांदी की चेन को खोल कर ले गए और इसे तलवार से मारपीट भी की।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज़ करके पीड़ित का मेडीकल करवाया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की ।ओर तीन आरोपीयों को सर्विलेंस, मुखबिरो ओर इलाके के कैमरों की मदद से जैजों बॉर्डर से  पकड़ लिया है। तीनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का होने के आसार लग रहे हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर कारवाई कर रही है।
उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि हरोली पुलिस ने घटना के बाद 4 घंटे में मामला सुलझा कर सभी आरोपियों की पहचान करके आरोपियों को पकड़ लिया है। पिछली हर बारदात को पुलिस ने सफ़लता पूर्वक सुलझाया है और इस घटना का भी पुलिस पूर्ण खुलासा करेगी।
आरोपीयों की पहचान मनीष कुमार (19) मेशू, पुत्र स्व विजय कुमार, गांव महदूद, डा गज्जर, तह गढ़शंकर, थाना मालपुर, जिला होशियारपुर, पंजाब संदीप कुमार (22)पुत्र देव राज गांव ब डा गज्जर तह गढ़शंकर थाना मालपुर जिला होशियारपुर, पंजाब
देवेंद्र कुमार(20) पुत्र रामपाल गांव ब डा गज्जर तह गढ़शंकर थाना मालपुर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
जिला पुलिस कप्तान ने तीनों आरोपियों को पकड़ने की पुष्टी की है और जनता से आग्रह किया है कि आम जनता बिल्कुल
भयभीत ना हो, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में है और हरौली थाना की टीम घटना की तह तक जानें मे लगी है।

शिमला मस्जिद मामले पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया अनिरुद्ध सिंह का समर्थन

ऊना/सुशील पंडित: बीते दिनों शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण को गिराए जाने को लेकर हिन्दू संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इसी मामले में सुखु सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी अवैध निर्माण को गिराए जाने के पक्ष में बयान दिया था। अनिरुद्ध सिंह के इस बयान का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की जांच व पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए और उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल हमेशा सबका स्वागत करती है परंतु इस प्रकार राज्य की शांति भंग करने वाले यहां बर्दाश्त नहीं किये जा सकते। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाहर से आने वाले इन लोगों ने स्थानीय लोगों के रोजगार को कम किया है और इसके साथ ही हिमाचल में अपराध भी बढ़े हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में बाहर से जो लोग आ रहे हैं उनका कोई सत्यापन नहीं होता और यह पता नहीं लगता कि उनकी आड़ में रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिये प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं जिससे राज्य की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
वीरेंद्र कंवर ने प्रवासियों के पंजीकरण व वर्क परमिट बनाये जाने की बात की जिससे प्रदेश में इनके द्वारा उतपन्न हो रही असुरक्षा व अशांति की स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।

Jalandhar District Bar Association ने कल No Work Day का किया ऐलान, जाने वजह

जालंधर, ENS: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने कल नो वर्क डे का एलान किया है। कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर मे सीनियर एडवोकेट बलराम शक्ति की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहा उनकी मृत्यु हो गई। बार एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा मेडिकल सेवा समय पर न मुहैया करवाने के रोष में कल नो वर्क डे की घोषणा की है। 

बार एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि कोर्ट परिसर मे एम्बुलेंस और एक मेडिकल अफसर की 9 से 5 बजे तैनाती करवाई जाये। इसके साथ ही कोर्ट के बाहर कुर्सियों का प्रबंध किया जाये। यदि किसी एडवोकेट की तबीयत ख़राब हो तो उसे तुरंत first aid दी जा सके। बार एसोसिएशन ने कल जालंधर ज्यूडिशियल के सभी कैसो में अपीयर न होने का फैसला लिया है।dist1dist

तीन अज्ञात लोगों ने बाइक सवार पर तलवार से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत पोलियां घाटी में तीन अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार युवक पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसकी जेब से 15 हजार की नकदी, एक सोने की चेन व एक सोने का कड़ा भी छीन कर ले गए।
इस अचानक हमले में पीड़ित प्रिंस निवासी जैंजो ने बताया कि पोलियां घाटी में सड़क किनारे झाड़ियों में से निकलकर आए तीन अज्ञात लोगों ने मुझ पर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान पीड़ित बाईक सवार ने किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर, मौके से भागकर अपनी जान बचाई और उसके बाद इनकी शिकायत करने हरोली थाने पंहुचा।
काबिले गौर है कि विधानसभा हरोली में पिछले कुछ दिनों से 4 लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं। वहीं हरोली पुलिस ने एक मामले में तीन डकैतों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन उसके बाद फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया । एसएचओ हरोली सुनील संख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Jalandhar: kartarpur मर्डर कांड मे हुआ खुलासा, मात्र आधे मरले को लेकर हुआ था विवाद

देहात पुलिस ने 8 आरोपियों पर मामला दर्ज कर 3 को किया गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना करतारपुर के क्षेत्र में एक मजदूर की हत्या तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया था।

इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने इस मर्डर मे संलिप्त 3 आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया है।

बरजिंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी काला बहिया ने करीब 10-15 वर्ष पूर्व गांव में 5 मरले का प्लाट खरीदा था । जिसका मालिकाना हक जोगिंदर पुत्र हरी सिंह निवासी काला बहिया के पास था। बरजिंदर सिंह आज मजदूरों को लगाकर अपने प्लाट पर मजदूर जालंधर से लाकर दीवार बना रहा था।

इस दौरान जोगिंदर सिंह प्लाट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का हक जताने लगा, जो डेढ़ मरला था। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा बरजिंदर सिंह ने एक मरला छोड़ दिया, जिस पर पहले जोगिंदर सिंह अपना दावा कर रहा था।

देर शाम मजदूर अपना काम पूरा कर निकल ही रहे थे कि अचानक हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह पुत्र हरी सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव काला बहिया निवासी गांव मोखे, और मजदूरों पर हमला कर दिया। जिसमे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना करतारपुर की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पिता-पुत्र यानी हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह और जोगिंदर सिंह पुत्र हरी सिंह और सह-आरोपी जसप्रीत उर्फ ​​जस्सा, सभी निवासी काला बहिया को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस पार्टियां अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं ।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

हरियाणा। भारतीय पहलवान और दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली है। पहलवान ने बताया कि उन्हें यह धमकी एक विदेशी नंबर से मिली है। इसमें लिखा है, ‘बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’ धमकी मिलने के बाद उन्होंने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

भारतीय पहलवान की शिकायत पर पुलिस ने FIR कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ‘बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज प्राप्त हुआ है। उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। ये जांच का विषय है। इसकी जांच जारी है।’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें, एक दिन पहले बजरंग ने बृजभूषण को दी थी चेतावनी 6 सितंबर को बजरंग और विनेश ने कांग्रेस जॉइन की थी। कांग्रेस जॉइन करने के 8 घंटे बाद विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दी गई थी। इसके बाद बृजभूषण शरण ने कहा था- ‘मैं पहले ही कहता था कि ये दोनों कांग्रेस के हाथ में खेल रहे हैं।

Jalandhar: इस इलाके में हुआ Double Murder

जालंधर. ENS: देहात पुलिस के अंतर्गत पढ़ने करतारपुर के गांव काला बहिया में डबल मर्डर होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़े के दौरान झगड़े में मर्डर हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही करतारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ हमलावरो को राउंडअप कर लिया है । पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है।

खड़ी बस से कार की टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

रामनाथपुरम। तमिलनाडु में मदुरै-रामेश्वरम राजमार्ग पर रविवार तड़के एक कार सड़क किनारे खड़ी राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) बस से टकरा गयी जिससे सवार एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुयी जब कार यहां मदुरै-रामेश्वरम राजमार्ग पर उचिपुली के पास पीरप्पनवलसाई गांव में एक कार टीएनएसटीसी बस से टकरा गई।

पुलिस ने कहा कि घटना में पीड़ित की पहचान सेंथिल मनोहरन (70), उनकी पत्नी अंगला ईश्वरी (60), उनके दामाद राजेश (33) और उनकी बेटी पंडी सेल्वी (28), और उनकी नातिन दर्शिला रानी (8), प्रणविका (4) और एक नवजात शिशु रामनाथपुरम के रूप में हुई है। परिवार के सभी सदस्य के एक निजी अस्पताल में बच्चे की बीमारी का इलाज करने के बाद किराए की कार से रामेश्वरम के थंगाचिमादम गांव लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा ,“सेंथिल मनोहरन, अंगला ईश्वरी (58), राजेश (33), दर्शिला रानी और प्रणविका की मौके पर ही मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल पांडी सेल्वी, बच्चे और ड्राइवर ब्रिटो (34) को क्षतिग्रस्त कार से बचाया गया और रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।” प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टीएनएसटीसी बस जो तिरुपथुर से रामेश्वरम जा रही थी, के चालक ने यात्रियों में से एक को उल्टी की शिकायत के बाद पीरप्पनवलसाई में सड़क के किनारे बस को रोक दिया था। उचिपुली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

विनेश फोगाट ने रोड-शो कर शुरू किया अपना चुनावी प्रचार का आगाज

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई है। भारतीय पहलवान और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने रविवार आज एक रोड-शो कर अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया। विनेश दो दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा था। पार्टी ने उन्हें जुलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था। बाद में विनेश ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा,“आपका विश्वास, मेरा संकल्प। साथ चलेंगे, आगे बढ़ेंगे।

आज जुलाना विधानसभा में आप सभी से मिलकर दिल को सुकून मिला। आपका जो प्यार और आशीर्वाद मिला, वह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। मैं वादा करती हूँ कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी और हमेशा आपकी सेवा में समर्पित रहूंगी। हमारे हल्के का विकास और आपकी भलाई मेरी प्राथमिकता रहेगी। चलिए, एक साथ मिलकर एक नई शुरुआत करते हैं।”

error: Content is protected !!