कैबनिट मंत्री राणा गुरजीत सिंह करेंगे अध्यक्षता
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोज़गार देने और स्व रोज़गार के लिए काबिल बनाने के मंतव्य के साथ आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय हाईऐंड रोज़गार और स्व रोज़गार लोन मेला 17 दिसंबर को करवाया जा रहा है।
राज्य स्तरीय मेलो की अध्यक्षता पंजाब के तकनीकी शिक्षा, बाग़बानी और भूमि रक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह करेंगे, जिस दौरान वह दिसंबर के पहले हफ्ते लगाए गए रोज़गार मेले दौरान नौकरियों के लिए चुने गए 270 नौजवानों को सम्मानित करेंगे।पंजाब भर से चुने गए इन नौजवानों में से 70 को स्व रोज़गार के क्षेत्र में शानदार कारगुज़ारी के लिए और 200 को नामी कंपनियों में नौकरियाँ प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जायेगा।
डिप्टी कमिशनर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि राज्य स्तरीय मेलो की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने युवाओं को न्योता दिया कि वह पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा और रोज़गार उत्पत्ति विभाग की तरफ से लगाऐ जा रहे रोज़गार मेलों का अधिक से अधिक लाभ लें ।