कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: पुष्पा गुजराल साइंस सिटी व पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी चंडीगढ़ की ओर से संयुक्त तौर पर राष्ट्रीय ऊर्जा संभाल दिवस मनाया गया। साइंस सिटी में आयोजित समागम में पंजाब के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस दिन को मनाने का इस बार थीम “ऊर्जा बचाओ भविष्य बचाओ’ है।
समागम में गुरु नानक देव यूनिर्वसिटी अमृतसर के वाइस चांसलर डा.जसपाल सिंह संधू मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा के स्त्रोत टिकाऊ विकास, आम लोगों तक पहुंच के साथ-साथ भरोसेयोग्यता को बनाने में अहम भूमिका निभाते है। भारत में फिर से अक्षय ऊर्जा को स्थापित करने का उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाना, विकास को आगे बढ़ाना व जलवायु परिवर्तन को घटना है। सरकार के सहयोग व बढ़ती हुई अनुकूल आर्थिक स्थिति के चलते भारत फिर से अक्षय ऊर्जा के स्त्रोतों के प्रयोग में पूरी दुनिया में अग्रणी बन चुका है।
साइंस सिटी की डायरेक्टर जनरल डा.नीलिमा जैरथ ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संभाल दिवस मनाने का उद्देश्य जहां लोगों को ऊर्जा की महत्ता से जागरुक करवाना है, वहीं कम ऊर्जा के प्रयोग से अधिक से अधिक ऊर्जा के स्त्रोतों की संभाल के लिए लोगों को जागरुक करना है। ऊर्जा की संभाल की शुरुआत हमारे व्यवहार से ही होनी चाहिए। तभी हम योजनाबद्ध तरीके से इन स्त्रोतों की संभाल कर सकते है। साइंस सिटी की ओर से ऊर्जा की बचत के बहुत से मापदंड अपना कर मील पत्थर के तौर पर काम किया जा रहा है।
पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के प्रोजेक्ट इंजीनियर शरध शर्मा ने बताया कि ऊर्जा की संभाल के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए जा रहे है। पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी सरकारी प्राइमरी व मिडल स्कूलों में ऊर्जा बचत के प्रयत्नों से एलईडी लैंप, एलईडी ट्यूब लाईटें व पंखे आदि लगाए गए है। इनके परिणाम के तौर पर लगभग 1,99,114 किलोवाट ऊर्जा की बचत है और इससे 159 टन कार्बन डाईऑक्साइड घटेगी। अर्थात वातावरण साफ रहेगा।
साइंस सिटी के डायरेक्टर डा.राजेश ग्रोवर ने कहा कि आज का दिन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में ऊर्जा की महत्ता, कमी, इन स्त्रोतों को प्रयत्नों की जरुरत व विश्व स्तर के पर्यावरण संतुलन पर पड़ रहे प्रभावों को उजागर करता है।
इस मौके विद्यार्थियों के विज्ञानिक नाटक व ऊर्जा पर आधारित मॉडल बनाने के मुकाबले भी करवाए गए। विज्ञानिक नाटक मुकाबले में पहला स्थान तारा कान्वेंट स्कूल मलेरकोटला, दूसरा स्थान प्रभात पब्लिक स्कूल अमृतसर व गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह मॉडल बनाने के मुकाबले में दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल फिरोजपुर, पायनर कान्वेंट स्कूल मलेरकोटला व रियात बारां स्कूल होशियारपुर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।